Animal Break Jawan Record: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। ‘एनिमल’ ने पहले दिन ही 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ-साथ यह रणबीर कपूर की अब तक की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है। वहीं इस फिल्म ने दो दिनों में ही शाहरुख खान की ‘जवान’ को पछाड़ दिया है। जी हां, रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने वाली हिंदी की दूसरी सबसे तेज फिल्म बन गई है।
यह भी पढ़ें : भगवान राम से की PM मोदी की तुलना, ट्रोलर्स के निशाने पर Kangana, पलटवार में बोली एक्ट्रेस- आप भी कर दो…
Animal ने दो दिन में तोड़ा Jawan का रिकॉर्ड
Sacnilk.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ ने पहले दो दिनों में भारत में 113.12 करोड़ की कमाई की है, जिसने शाहरुख की ‘जवान’ को पछाड़ दिया है। बता दें कि ‘जवान’ ने दो दिनों में 111.73 करोड़ की कमाई की थी।
ये हैं सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्में
वहीं, अगर हिंदी की सबसे तेज कमाई करने वाली टॉप 3 फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ है, जिसने दो दिनों में भारत में 123 करोड़ की हिंदी कमाई की है। वहीं, अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और शाहरुख की ‘जवान’ तीसरे नंबर पर आ गई है। साथ ही इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सलमान खान की ‘टाइगर 3’ और यश की ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ शामिल हैं।
और भी कई रिकॉर्ड तोड़ेगी Animal
बता दें कि ‘टाइगर 3’ जो दिवाली 2023 पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दो दिनों में 101 करोड़ और कन्नड़ अभिनेता यश की केजीएफ 2 ने दो दिनों में 100.74 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने अपनी जगह बना ली है। हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म अभी और भी कई रिकॉर्ड तोड़ेगी।
‘एनिमल’ की स्टारकास्ट
अब देखना होगा कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी। बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर जैसे शानदार कलाकारों ने जलवा दिखाया है।