KK Death Anniversary: अपनी आवाज से लोगों के जहन में बसने वाले फेमस सिंगर केके की आज डेथ एनिवर्सरी है। आज इस मौके पर एक बार फिर सिंगर की यादों को ताजा करते हुए उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्सों को एक बार फिर से दोहराते हैं।
आज है सिंगर की डेथ एनिवर्सिरी (KK Death Anniversary)
आज मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके की मौत को पूरा एक साल हो गया है। पिछले साल आज ही के दिन एक कॉन्सर्ट के दौरान केके की अचानक तबियत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने सिंगर को मृत घोषित कर दिया था। जिस पल उनकी मौत की खबर मीडिया में आई उसी पल फैमिली से लेकर फैंस के बीच में मातम छा गया था। हर शख्स के जेहन में अपने फेमस सिंगर के लिए बस एक ही सवाल था कि आखिर ऐसा कैसे हो गया। अब आज पूरे एक साल बाद एक बार फिर फैंस केके को याद कर रहे हैं। सिंगर की पहली डेथ एनिवर्सरी पर चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें-
बचपन से ही सिंगिग में थी दिलचस्पी
23 अगस्त को दिल्ली के एक मलयाली परिवार में जन्में केके का जन्म 1968 को हुआ था। केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था। केके ने अपनी स्कूली एजुकेशन दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से की थी और इसके बाद सिंगर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की थी। केके को बचपन से ही सिंगिंग का बहुत शौक था और इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दूसरी क्लास से ही केके ने स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया था।
अब सीधे आते हैं उनके ग्रैजुएशन पर जिसके बाद सीधे उन्हें मार्केटिंग की जॉब मिल गई थी। दरअसल अपने बचपन के प्यार ज्योति कृष्णा से शादी करने के लिए उन्होंने होटल इंडस्ट्री में आठ महीने तक नौकरी की थी। फिर अचानक से एक रात उन्होंने सिंगिंग को ही अपना करियर बनाने की ठान ली और नौकरी को अलविदा कह दिया।
हजारों जिंगल्स को दी अपनी आवाज
अपने करियर की शुरुआत में केके ने जिंगल्स में हाथ आजमाया और हजारों जिंगल्स गाने के साथ ही उन्होंने होटल में भी सिंगिंग की। फिर उन्होंने हिंदी समेत तमिल, तेलुगु कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, बंलाली सहित कई भाषाओं में प्लेबैक सिंगिंग की। उनका ‘यारो’ एल्बम काफी हिट रहा और उनका सॉन्ग ‘यारो दोस्ती बड़ी ही हसीन है’ यंग जनरेशन का जैसे फ्रेंडशिप एंथम ही बन गया था और आज भी लोग इसे रिपीट मोड में सुनते हैं।
तड़प-तड़प से बनाई इंडस्ट्री में पहचान
फिर बारी आई उस गाने की जिसने केके को असली पहचान दिलाई। उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प-तड़प’ से खूब पॉपुलारिटी हासिल की थी। इसके बाद केके को कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। उन्होंने अब तक इंडस्ट्री को न जाने कितने गाने दिए है जिसके लिए फैंस उन्हें हमेशा याद रखेंगे। तमाम सुपर-डुपर हिट सॉन्ग देने वाले केके को नए जमाने का किशोर कुमार तक कहा जाता था और कहते भी रहेंगे। महज 53 साल की उम्र केके ने दुनिया को अलविदा कह दिया।