Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

KBC 15 हुआ खत्म तो रो पड़े Amitabh Bachchan, बोले- ‘अब हम जा रहे हैं कल से…’

Kaun Banega Crorepati 15 Last Episode Video: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ सीजन खत्म हो गया है। शो का आखिरी एपिसोड 29 दिसंबर को टेलीकास्ट किया गया। शो के लास्ट एपिसोड में बॉलीवुड की क्वींस का जलवा देखने को मिला। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो पर शर्मिला टैगोर, सारा अली […]

Kaun Banega Crorepati 15 Last Episode Video
Image Credit : E-24

Kaun Banega Crorepati 15 Last Episode Video: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ सीजन खत्म हो गया है। शो का आखिरी एपिसोड 29 दिसंबर को टेलीकास्ट किया गया। शो के लास्ट एपिसोड में बॉलीवुड की क्वींस का जलवा देखने को मिला। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो पर शर्मिला टैगोर, सारा अली खान और विद्या बालन पहुंची थीं। इस मौके पर सभी ने अपने लाइफ के किस्सों को फैंस के साथ शेयर किया और जब बारी शो खत्म करने की आई, अमिताभ बच्चन की आंखे भर आईं और वह रो पड़े।

इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन (Kaun Banega Crorepati 15 Last Episode Video)

‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ बड़ी धूमधाम से 18 अप्रैल 2023 को शुरू हुआ था। ये बात सभी जानते हैं कि जब भी कोई शो शुरू होता है तो वो एक दिन खत्म जरूर होता है। इस बात को अमिताभ बच्चन भी जानते थे कि एक दिन यह सीजन भी खत्म हो जाएगा, लेकिन कंटेस्टेंट्स और दर्शकों की खुशियों के आगे बिग बी इस बात भूल गए। यह बात उन्होंने शो में भी कानुल की थी। अमिताभ बच्चन KBC में हर कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती करते हैं और अपने कई मजेदार किस्से भी शेयर करते हैं। बिग बी हर एपिसोड में सबको खूब हंसाते थे, पर जब ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ से विदाई लेने की बारी आई, तो वह अपनी भावनाओं पर काबू न पा सके और इमोशनल हो गए।

यह भी पढ़ें : ‘हीरामंडी’ से लेकर ‘पुष्पा 2’ तक ये हैं 2024 में देखने लायक सबसे बड़ी फिल्में!

अमिताभ बच्चन भावुक होते हुए बोले….

लास्ट एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन भावुक होते हुए बोले, ‘देवियों और सज्जनों, अब हम जा रहे हैं। कल से ये मंच नहीं सजेगा। अपनों से ये कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आएंगे….न तो कहने कि हिम्मत हो पाती है और ना ही कहने का मन होता है। मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए आखिरी बार इस मंच से कहने जा रहा हूं- शुभरात्रि, शुभरात्रि।’ ये कहते हुए बिग बी की आंखे भर आती हैं।

First published on: Dec 30, 2023 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.