Chandramukhi 2 Trailer Out: इंडस्ट्री की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर लौटने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पिछले काफी वक्त से फिल्म को लेकर बज बना हुआ था। अब आखिरकार फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। थ्रिल, सस्पेंस से भरा ट्रेलर देख फैंस के रौंगटे खड़े हो गए हैं।
सामने आया चंद्रमुखी 2 का ट्रेलर (Chandramukhi 2 Trailer Out)
एक तरफ जहां शाहरुख खान की ‘जवान’ रिलीज की कगार पर है तो वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत की ‘चंद्रमुखी 2’ की का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिस पल से कंगना रनौत की फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हुआ था उसी पल से फैंस में फिल्म का लेकर क्रेज बन गया था। अब जबकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिस पल से ट्रेलर रिलीज हुआ है उसी पल से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।
धमाकेदार है फिल्म का ट्रेलर
बात करें ‘चंद्रमुखी 2’ के ट्रेलर की तो इसकी शुरुआत एक फैमिली से होती है जो हवेली में रहने के लिए आए हैं। इसके बाद एक-एक करके घर में अजीबों-गरीब घटनाएं घटने लगती हैं। इसके बाद पूरे परिवार का सामना चंद्रमुखी से होता है जिसकी आत्मा हवेली में रह रही होती है। फिर खड़ी होती है परिवार के सामने मुसीबत। सस्पेंस, थ्रिल से भरा ये ट्रेलर लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है। खुद कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका ट्रेलर पोस्ट किया है। कुछ ही देर पहले शेयर किए गए ट्रेलर पर हजारों से ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
ट्रेलर में कंगना का लुक भी देखने को मिलता है। घुंघराले बाल, माथे पर टीका, गले में हार पहने कंगना रनौत का लुक बेहद ही दमदार लग रहा है। बात करें फिल्म की रिलीज को तो ये फिल्म 15 सितंबर को थिएटर में रिलीज की जाएगी। मल्टीस्टारर इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा कई और स्टार्स नजर आने वाले हैं।