Shah Rukh Khan Jawan Trailer Release Date : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। साउथ डायरेक्टर एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी रही ये फिल्म अगले महीने 7 सितंबर को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के लिए SRK के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। हालांकि फैंस लम्बे समय से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतेजार कर रहे हैं जो अभी तक रिलीज नहीं किया गया है।
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ (Shah Rukh Khan Jawan)
बता दें कि शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ के दो गाने रिलीज हो चुके हैं इसके साथ ही आज फिल्म का तीसरा गाना ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ (Not Ramaiya Vastavaiya) आज रिलीज होने वाला है।वहीं फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है लेकिन हर दिन के साथ ट्रेलर रिलीज होने में देरी होती जा रही है। ऐसे में फैंस का गुस्सा करना भी जाहिर है। ‘जवान’ के ट्रेलर में हो रहे देरी को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।
जवान का ट्रेलर अभी तक नहीं हुआ रिलीज
आज 29 अगस्त को ‘जवान’ फिल्म का तीसरा गाना रिलीज होने वाला है। इसी के चलते फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर पाना नामुमकिन है। वहीं सभी फैंस कबसे फिल्म के तरलो का इंतजार कर रहे हैं। वो उम्मीद लगाए बैठे थे कि ट्रेलर किसी भी दिन या किसी भी वक्त रिलीज हो सकता है। ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और इंटरनेट पर कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan के ट्रेलर से पहले रिलीज हुआ फिल्म के गाने का टीजर, चंद मिनटों में मिले लाखों व्यूज
#NotRamaiyaVastavaiya #JawanTrailer #ShahRukhKhan #Atlee #Nayanthara #JasonSanjay #ThalapathyVijay #NaaReady
.Here #Jawan 3rd Song Releasing Tomorrow 🔥💃🕺
.Most Expected #JawanTrailer Ready 🔥🔥
.It will Releasing Soon🔥🧱🔥 pic.twitter.com/XiMNG76uVX— TamilaMemesCreator (@TamilaMemeOffc) August 28, 2023
SRKians Situation Right Now 😂😂#JawanTrailer #SRK #Jawan pic.twitter.com/hEBEnfZVky
— Sahir (@_Sahir_555) August 28, 2023
SRK Fans who were waiting for the Jawan Trailer since last night 😭 #JawanTrailer pic.twitter.com/EefI9g4cor
— Syed Irfan Ahmad (@Iam_SyedIrfan) August 28, 2023
Jawan trailer editor checking the hype be like :#JawanTrailer pic.twitter.com/4bUp3prRnC
— MAHA SRK FAN (@MahaanSRK) August 28, 2023
SRK fans and insiders right now #JawanTrailer pic.twitter.com/GbSsGAM9Tt
— Syed Irfan Ahmad (@Iam_SyedIrfan) August 28, 2023
इस दिन आएगा ‘जवान’का ट्रेलर (Jawan Trailer Release Date)
इन सबके बीच शाहरुख खान ने अपने फैंस को गुड़ न्यूज़ देदी है। दरअसल, एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म जवान के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आई गई है। बादशाह के फैंस जवान के ट्रेलर को लेकर बेहद एक्साइटेड है और इसी एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए अब ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। किंग खान की फिल्म का ट्रेलर इसी महीने रिलीज होगा। जवान के ट्रेलर की रिलीज डेट 31 अगस्त 2023 है। इसका खुलासा खुद शाहरुख खान ने किया है।
शाहरुख खान ने बताई ट्रेलर की रिलीज डेट (Jawan Trailer)
SRK ने इंस्टाग्राम पर बुर्ज खलीफा की फोटो शेयर की है जिसमें बुर्ज खलीफा पर उनकी तस्वीर बनी दिख रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा, “जवान का जश्न मैं आपके साथ ना मनाऊ ये हो नहीं सकता। आ रहा हूं मैं बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को रात 9 बजे और मेरे साथ जवान का जश्न मनाऊंगा। प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है तो प्यार के रंग में रंग जाओ और आओ लाल रंग पहनें… क्या कहते हैं? तैयार!”