Shah Rukh Khan Jawan: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर सर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। साउथ निर्देशक एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर SRK के फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच सुपरस्टार भी अपने फैंस के साथ ट्वीट के जरिए लगातार बात चित कर रहे हैं। शाहरुख खान अपना टाइम निकाल कर फैंस के सवालों का जवाब देने के लिए ट्विटर पर #ASKSRK सेशन रखते हैं। इसी बीच एक यूजर ने ऐसा सवाल कर लिया है जिससे शाहरुख खान नाराज हो गए हैं।
यूजर ने किया अपना ट्वीट डिलीट
हाल में एक्टर ने एक बार फिर अपने ट्विटर (एक्स) हैंडल पर #ASKSRK सेशन रखा था जिसमे वो एक यूजर के सवाल पर भड़क गए और उन्होंने उस यूजर की जमकर क्लास लगा दी है। दरअसल, यूजर से फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर सवाल किया था जिसका शाहरुख ने ऐसा जवाब दिया कि यूजर ने अपना ट्वीट ही डिलीट कर दिया है।
यह भी पढ़े: घर पर अकेली हैं प्रेग्नेंट Swara Bhasker, वीडियो शेयर कर मांगनी पड़ी Fahad Ahmad से माफी
SRK ने की यूजर की बोलती बंद
बता दें शाहरुख खान के ट्विटर हैंडल पर #ASKSRK सेशन के दौरान एक यूजर ने सवाल किया कि ‘#जवान की कितनी बुकिंग सहयोग है और कितनी असली है?’। इस सवाला का जवाब देते हुए किंग खान ने लिखा- ‘ये सोशल मीडिया वाली घटिया बातें मत करो यार। सभी के लिए पोजेटिव विचार और अच्छी भावना रखो। जीवन के लिए अच्छा होगा’। तो वहीं शाहरुख खान के इस जवान को सुनकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
Now time to go and take a bath!! Ha ha. Been just happy conversing with you all. Thank u for the love for #Jawan see you all in the theaters….Bas 4 Dun aur. Book your tickets as and when u get time. Love u all.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 3, 2023
इन दिन होगी फिल्म रिलीज
बता दें कि (Atlee) के निर्देशन में बनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) हैं। इस फिल्म से नयनतारा और विजय सेतुपति अपना बॉलीवुड डेब्यू देने जा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का कैमियो भी नजर आने वाला है।