Gadar 2 Day 8 Box Office Collection: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 जमकर कमाई करने में लगी हुई है। रिलीज के आठंवे दिन भी फैंस में इस फिल्म को लेकर क्रेज कम नहीं हो रहा। इसका असर ये हुआ है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म की कमाई में गिरावट तो आई है लेकिन अपकमिंग वीकेंड में इसके ग्राफ के बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल फिल्म ने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है जिसे देख मेकर्स से लेकर स्टार्स तक काफी खुश होंगे।
300 करोड़ी हुई फिल्म (Gadar 2 Day 8 Box Office Collection)
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी गदर फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट गदर 2, 22 सालों के इंतजार के बाद आया। जिस वक्त फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था उसी पल से फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था। लोग तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को एक बार फिर से देखने के लिए बेहद एक्साइटेड थे और इस बार तो उनका बेटा भी बड़ा हो गया था तो क्रेज डबल होना तो बनता था। इसका असर ये हुआ कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबको हिला कर रख दिया। पहले 100 फिर 200 और अब फिल्म 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है। ऐसे में आइए डालते हैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर।
11 अगस्त- 40.1 करोड़
12 अगस्त- 43.08 करोड़
13 अगस्त- 51.70 करोड़
14 अगस्त- 33 करोड़ रुपये
15 अगस्त- 55.5 करोड़
16 अगस्त- 30 करोड़
17 अगस्त- 23 करोड़
18 अगस्त- 19.5
इसके चलते फिल्म ने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है औऱ अब फिल्म की कुल कमाई 304.13 करोड़ हो गई है
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें मल्टी स्टारर इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर लीड रोल में हैं। एक्शन थ्रिलर फिल्म एक फुल फैमिली फिल्म है। जिसको फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब इंतजार अपकमिंग वीकेंड का है जिसपर बेशक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।