opinion: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने इस साल की शुरुआत में ही अपनी हिट फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुई है। वहीं अब साल के अंत में भी ‘किंग खान’ की फिल्म फिर से गदर मचाने के लिए तैयार है। 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी हैं। फिल्म का ट्रेलर देख फैंस सभी स्टार्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल कैमियो कर रहे हैं, जिसके बाद लोग उनके किरदार को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें : Urfi से Sherlyn तक, वो 5 सितारे जो इस साल सबसे ज्यादा हुए ट्रोल, एक को तो थोक में पड़ीं गालियां
विक्की ने बनाई फैंस के दिलों में खास जगह
विक्की कौशल हाल ही में रियाल लाइफ हीरो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर बनी ‘सेम बहादुर’ में नजर आए थे। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी मूवी में विक्की कौशल की एक्टिंग देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है। 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी ‘सेम बहादुर’ ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई हुई है। हालांकि की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
विक्की कौशल के लिए हिट या फ्लॉप
शाहरुख खान और विक्की कौशल ‘डंकी’ में एक साथ पहली बार काम कर रहे हैं। दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ विक्की कौशल के लिए बड़ी हिट साबित होती है या नहीं।
ये है फिल्म की स्टारकास्ट
21 दिसंबर को ‘डंकी’ रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में 4 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो बेहद मजेदार है। अगर स्टारकास्ट की बात करें तो मूवी में शाहरुख खान लीड रोल में दिखाई दिए हैं। इसके अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, सतीश शाह, बोमन ईरानी और विक्रम कोचर भी फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं। आप भी अब जल्दी से तैयार हो जाएं लुट-पुट होने के लिए वो भी अपनी फैमिली और फ्रेंड्स संग।