Dharmendra Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज यानी 8 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सिनेमा जगत के कई बड़े स्टार्स ने उन्हें बर्थडे (Dharmendra Birthday)की शुभकामनाएं दी। इस बीच सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैडल पर एक एक्टर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धर्मेंद्र अपने बड़े बेटे सनी देओल के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Toxic Title Teaser: अब ‘टॉक्सिक’ बनेंगे KGF फेम यश, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी सुपरस्टार की फिल्म
बेटे सनी देओल संग मनाया जन्मदिन (Dharmendra Birthday)
इस खास मौके पर सनी देओल काफी इमोशनल दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही हैं। धर्मेद्र के फैंस उन्हें काफी प्यार करते हैं और 8 दिसंबर पर अपने पसंदीदा एक्टर के जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं। केक काटने के दौरान उनके तमाम चाहने वाले मौजूद रहे।
ईशा और बॉबी ने भी दी जन्मदिन की बधाई
सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र को केक खिलाया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी । पिता और बेटे की इस प्यारी तस्वीर को नेटिजंस काफी प्यार दे रहे हैं। धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल और बेटी ईशा देओल ने भी पिता के साथ खूबसूरत फोटो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है।