Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

फैन की हरकत देख आग बबूला हुए सिंगर, बीच कॉन्सर्ट में सीखा दिया सबक

Atif Aslam Angry On Fen: आतिफ असलम एक बेहतरीन सिंगर हैं। उनके गानों को हर कोई बेहद पसंद करता है। भारत पाकिस्तान के लोग सिंगर को अपना भरपूर प्यार देते हैं। दोनों देशों के बीच चाहे जैसा भी माहौल हो, लेकिन कला की कोई जाति और धर्म नहीं होता है। ऐसे में एकबार फिर से […]

Atif Aslam Angry On Fen
Image Credit : Twitter

Atif Aslam Angry On Fen: आतिफ असलम एक बेहतरीन सिंगर हैं। उनके गानों को हर कोई बेहद पसंद करता है। भारत पाकिस्तान के लोग सिंगर को अपना भरपूर प्यार देते हैं। दोनों देशों के बीच चाहे जैसा भी माहौल हो, लेकिन कला की कोई जाति और धर्म नहीं होता है। ऐसे में एकबार फिर से आतिफ असलम चर्चा में आ गए हैं। उनके साथ चौंकाने वाली घटना हुई है, जिसके बाद सिंगर ने अपना आपा खो दिया और बीच में ही गाना बंद कर दिया।

बीच में रोका गाना (Atif Aslam Angry On Fen)

दरअसल हुआ यूं कि आतिफ असलम अमेरिका के एक कॉन्सर्ट में पर फॉरफॉर्म कर रहे थे। ऐसे में वहीं चलते कॉन्सर्ट में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि सिंगर ने परफॉर्म करना बंद कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग उनपर नोटों की बारिश करते दिख रहे हैं। यह देखने के बाद आतिफ गाना रोक देते हैं।

यह भी पढ़ें: Sapna Chaudhary Bold And Hot Dance: सपना चौधरी ने ठुमकों से लूटा हरियाणा, लोगों ने उतारे अपने कपड़े !

जमकर लगाई डांट (Atif Aslam Angry On Fen)

आतिफ ने बीच कॉन्सर्ट में उस शख्स की जमकर डांट भी लगाई। सिंगर ने कहा, मेरे दोस्त, मुझ पर पैसे बरसाने के बजाय, आप इसे दान कर सकते हैं। मैं जानता हूं कि आप अमीर हैं, लेकिन पैसे बरसाने को अपमानजनक माना जा सकता है। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी-अपनी राय रख रहे हैं कोई इसे सही बता रहा है तो वहीं कोई सिंगर पर ही उंगली उठा रहा है।

इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जब प्रशंसकों ने अति कर दी और कलाकारों पर अनाप-शनाप आरोप लगाए।

First published on: Oct 27, 2023 10:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.