Arijit Singh Angry On Fan: इन दिनों अरिजीत सिंह चर्चाओं में बने हुए हैं। जी हां सिंगर इन दिनों टाइगर 3 के गाने ‘लेके प्रभु का नाम’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान और अरिजीत सिंह की दोस्ती कई साल बाद हुई है और अब वह उनके लिए गाना गा रहे हैं। इसी बीच अरिजीत सिंह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने फैन पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।
गुस्से में रुकवाई गाड़ी (Arijit Singh Angry On Fan)
वायरल हो रहे वीडियो में अरिजीत सिंह अपने होमटाउन और कार में नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक फैन ने उन्हें पहचान लिया और सेल्फी के लिए उनकी कार का पीछा किया। फैन ने उनकी कार को रोकने ले लिए कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन अरिजीत ने गाड़ी नहीं रोकी। वहीं कुछ देर बाद फैन की इस हरकत पर अरिजीत ने गुस्से में गाड़ी रुकवाई और फैन की डांट लगाई।
यह भी पढ़ें : Gori Nagori Hot Dance Video: गोरी नागोरी के लटके-झटके देख लोग हुए घायल, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
When Arijit lost his cool! (Can someone translate what he’s saying?)
byu/Per-Volar-Sunata inBollyBlindsNGossip
फैन को लगाई डांट (Arijit Singh Angry On Fan)
वायरल हो रही इस वीडियो में अरिजीत ये कहते नजर आ रहे हैं, ‘क्या आप जानते हैं कि आपने कितनी बार हॉर्न बजाया है? आपकी उम्र कितनी है?’ जब फैन ने जवाब दिया कि वो 23 साल का है, तो अरिजीत ने कहा, ‘इसका मतलब, आप एडल्ट नहीं हैं, है ना? क्या आप जानते हैं कि आपने कितनी बार हॉर्न बजाया है?’
‘ऐसी हरकतों की वजह से दूसरों को प्रॉब्लम होती है’
वीडियो में इसके बाद फैन ने कहा कि उसने 8 से 9 बार हॉर्न बजाया। इसके बाद अरिजीत सिंह उसको कहते हैं, ‘आप नहीं जानते कि ऐसी हरकतों की वजह से दूसरों को प्रॉब्लम होती है? आपने यह सब सिर्फ इसलिए किया ताकि आप मेरे साथ एक फोटो क्लिक कर सकें, है ना? ठीक है चलो ऐसा करते हैं, चलो दूसरों को यहीं रोकते हैं ताकि तुम अपनी सेल्फी ले सको, मैं तुम्हें अब इसके बिना नहीं जाने दूंगा, चलो ऐसा करते हैं।’ अरिजीत की डांट के बाद फैन उनको सॉरी बोलता हुआ भी दिख आ रहा है।