-विज्ञापन-

Kennedy: अनुराग कश्यप की ‘कैनेडी’ को Cannes Film Festival में मिला बड़ा सम्मान, भावुक हुए फिल्म के स्टार्स

Kennedy: लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर अनुराग कश्यप अपनी लेटेस्ट फिल्म 'कैनेडी' के साथ वापसी कर रहे हैं और वापसी करते हीं एक बार फिर छा गए।

Kennedy: लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर अनुराग कश्यप अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘कैनेडी’ के साथ वापसी कर रहे हैं और वापसी करते ही उनकी फिल्म कान्स फिल्म (Cannes Film Festival) फेस्टिवल में छा गई है। फिल्म को कान्स के दौरान थिएटर में स्टैंडिग ओवेशन मिला है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

फिल्म को मिला स्टैंडिग ओवेशन (Kennedy)

‘रमन राघव 2.0 (Raman Raghav 2.0)’, ‘अग्ली (Ugly)’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)’ जैसी हिट फिल्में देने के बाद एक बार फिर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ Kennedy आने जा रही है जिसके लिए उन्होंने फिल्म की स्टारकास्ट से लेकर फिल्म की टीम के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की। फिल्म की एक्ट्रेस सनी लियोनी ने इस कान्स के जरिए रेड कार्पेट पर पहली बार शिरकत की है। बता दें कि इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival) में एक ऑनर मिला है। फिल्म को द ग्रैंड लुमियर थिएटर में 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। इस मूवी को फ्रांस के टाइम के मुताबिक 12.15 बेज मिडनाइ में इसे स्क्रीनिंग सेक्शन के अनुसार डिस्प्ले किया गया है।

अनुराग कश्यप ने कही ये बात

फिल्म को मिले इस स्पेशन एचीवमेंट को देखते हुए डायरेक्ट अनुराग कश्यप काफी एक्साइटेड हो गए। उन्होंने कहा कि ‘कान्स में दुनिया को अपनी फिल्म दिखाना हमेशा खास होता है। ये लाइफ के लिए एक यादगार पल होता है। ‘कैनेडी’ मेरे लिए बहुत ही खास फिल्म होने के साथ बेहद करीब है। हमने इस फिल्म को बनाने में अपना दिल और रुह लगाई है। दर्शकों की 7 मिनट लंबी तालियों की गड़गड़ाहट से मैं थैंकफुलनेस से भर गया हूं। मैं एक ही समय में बहुत एक्साइटेड महसूस कर रहा हूं।’

मेहनत का फल है कैनेडी- राहुल भट्ट

इस बारे में राहुल भट्ट ने कहा, ”कैनेडी’ हमारी मेहनत का फल है। फिल्म रोमांचक है, जो कि आपको बांधे रखती है। जब मैं अपनी टीम के साथ कान्स में दुनिया को हमारी फिल्म दिखा रहा था। तब मुझे गर्व महसूस हो रहा था। इसके लिए मैं सभी का खासकर अनुराग जी का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इसे मुम्किन बनाया।’ बता दें कि ‘कैनेडी (Kennedy)’ एक अनिद्राग्रस्त पुलिस वाले की कहानी है। इस फिल्म को जी स्टूडियोज (Zee Studios) और गुड बैड फिल्म्स के रंजन सिंह और कबीर आहूजा ने मिलकर बनाया है।

Latest

Don't miss

कब लॉन्च होगी दमदार Maruti Suzuki Engage? जानें इस नई कार के धांसू फीचर

Maruti Suzuki Engage: मारुति सुजुकी की नई धाकड़ कार...

NoiseFit Fuse Smartwatch: 1.38 इंच डिस्प्ले के साथ नॉइज ने पेश किया दमदार स्मार्ट वॉच, कीमत महज 1,499 रुपये

NoiseFit Fuse Smartwatch Launch Price In India: नॉइज ने भारत में एक बाद एक धांसू स्मार्ट वॉच लॉन्च कर रही है। कंपनी ने 7...

Onion Raita Recipe: लू और गर्मी को दूर कर शरीर में ठंडक घोल देगा प्याज का रायता, आसान है रेसिपी

Onion Raita Recipe In Hindi: जून के महीने में तेज लू के कहर से बचाने के लिए प्याज का रायता (Onion Raita) बहुत काम...

Banana Walnut Pancake: बनाना अखरोट पैनकेक से मिले स्वाद और सेहत का डबल डोज, मिनटों में होता है तैयार

Banana Walnut Pancake Recipe In Hindi: अगर आपके घर में कोई गेस्ट आ रहा है तो आप उनकी मेजबानी के लिए पैनकेक बना सकते...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here