Aaliyah Kashyap: फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के लिए कल यानि गुरुवार का दिन बेहद ही खास था। कल आलिया कश्यप ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ मुंबई के एक होटल में सगाई कर ली। सगाई की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। हालांकि इस पार्टी में आलिया कश्यप से ज्यादा किसी और की ही चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कौन और क्यों ?
आलिया की सगाई में सेलेब्स की धूम (Aaliyah Kashyap)
इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप के घर कल बधाइयों का हुजूम उड़ आया जब उनकी लाडली बेटे ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बड़ी धूम-धाम से सगाई की। जल्द ही दोनों सात फेरे भी लेने वाले हैं। फिलहाल बात करें सगाई के सेलिब्रेशन की तो इसमें इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की।
इन सेलेब्स ने दिखाया ग्लैमर
इस लिस्ट में सुहाना खान, खुशी कपूर, पलक तिवारी, इब्राहिम अली खान, अलाया एफ जैसे न जाने कितने स्टार्स ने अपना ग्लैमर बिखेरा। डायरेक्ट से लेकर एक्टर, फिल्ममेकर भी अनुराग कश्यप की बेटी के फंक्शन में शरीक हुए जिनकी फोटो और वीडियो कल रात से ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।
ये भी पढ़ेंः ओएमजी ‘2’ से पहले इन 5 फिल्मों ने झेली बैन की मार, प्रोड्यूसर्स हो गए मालामाल !
किसने खींचा फैंस का ध्यान ?
हालांकि इन सबके बीच जिसने पैपराजी और लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो हैं अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन। एक्ट्रेस पार्टी में अपने ब्वॉयफ्रेंड और बेटी के साथ पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने विद फैमिली पैप्स को जमकर पोज दिए। पैप्स से लेकर फैंस की निगाहें एक्ट्रेस और उनकी बेटी पर ही टिक गईं। लोग सोशल मीडिया पर बार-बार एक्ट्रेस का वीडियो देख रहे हैं।
पति-पत्नी रह चुके हैं दोनों
बता दें कल्कि और अनुराग साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की मुलाकात देव डी के दौरान हुई थी। दोनों की शादी ज्यादा नहीं चल पाई थी और 2013 में दोनों अलग हो गए थे। हालांकि अक्सर दोनों को एक-दूसरे साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हुए देखा गया है।