Animal Vs Sam Bahadur: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस बार 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर एक्टर की भिड़त रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal Vs Sam Bahadur) से होने वाली है। दोनों ही फिल्मों को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- ऋतिक रोशन की फिल्म ‘War 2’ की रिलीज डेट का खुलासा, इस दिन बॉक्स ऑफिस पर छाएगा कबीर का जादू
एडवांस बुकिंग में रणबीर से पीछे विक्की (Animal Vs Sam Bahadur)
एनिमल के मुकाबले सैम बहादुर का बजट काफी कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की की इस फिल्म का बजट करीब 55 करोड़ रुपये हैं। वहीं, एडवांस बुकिंग की भी बात करें तो सामने आए आकड़ों के मुताबिक, अब तक इस फिल्म के 20 हजार टिकट ही बिके हैं। यानी एडवांस बुकिंग में फिल्म ने बस 70 लाख रुपये की कमाई है।
विक्की को अबतक नहीं मिली बड़ी ओपनिंग
विक्की के बॉक्स ऑफिस ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो 10 साल के करियर में उनकी किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग नहीं की है। वहीं, यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि विक्की देशभक्ति फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से जान डाल देते हैं। साल 2019 में आई फिल्म ‘उरी सर्जिकल स्ट्राइक’ का बजट 25 करोड़ था। ऑपनिग डे पर इस फिल्म ने 8.20 करोड़ रुपए से अपना खाता खोला था, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 237.36 करोड़ रुपए थी।
विक्की का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
इससे पहले एक्टर साल 2018 में आई आलिया भट्ट स्टारर ‘राजी’ में नजर आए थे। फिल्म में विक्की की एक्टिंग को काफी सराहा गया था। लगभग 30-35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने पहले दिन टिकट खिड़की पर 7.53 करोड़ से अपना खाता खोला था। वहीं, राजी की कुल कमाई 158.00 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा विक्की की कम बजट वाली फिल्मों में सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके, भूत-पार्ट 1, मनमर्जियां शामिल हैं। बता दें कि इन फिल्मों भी बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की ऑपनिंग करने में नाकाम रही हैं।