-विज्ञापन-

Video: श्रुति हासन बॉयफ्रेंड शांतनु संग हुईं स्पॉट, पैपराजी को दिए जमकर पोज

Tollywood News: श्रुति हासन (Shruti Haasan) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करने से नहीं कतराती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी और अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका (Santanu Hazarika) संग तस्वीरें शेयर करती रहती है। वहीं अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #Shruti Haasan Video हो रहा है जिसमें वो शांतनु के संग नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में देख सकते हैं कि, एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan Black Outfit) ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ हैं साथ ही उन्होंने मैचिंग बूट्स पहने है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने गले में नेकलेस पहना और अपने बालों को खुला रखा हैं। एक्ट्रेस के चेहरे की मुस्कान लोगों का दिल चुरा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ शांतनु हजारिका बेहद ही कूल लुक में नजर आ रहे हैं। दोनों के साथ एक और फ्रेंड नजर आ रही हैं। जैसे ही पैपराजी की नजर दोनों पर पड़ी तो उन्होंने जमकर पोज दिए और फिर वो कार में बैठकर चली गई।

आपको बता दें, श्रुति हासन जल्द ही प्रशांत नील की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ सुपरस्टार प्रभास भी होंगे। सालार को होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है और इस फिल्म में प्रभास, श्रुति हासन के साथ-साथ जगपति बाबू, मधु गुरुस्वामी और ईश्वरी राव भी अहम रोल में नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि, ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी।

इसी के साथ वो मेगास्टार ‘चिरंजीवी’की फिल्म ‘मेगा 154’ (Mega 154) में भी नजर आएंगी। फिल्म ‘मेगा 154’ का निर्माण नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर मैत्री मूवी मेकर के बैनर तले किया जा रहा है। इतना ही नहीं श्रुति हासन बालकृष्ण की NBK107 में भी नजर आएंगी जिससे ये कह सकते है कि, वो इस साल कई सुपरहिट फिल्में देने के लिए तैयार है।

Latest

Don't miss

Kitchen Vastu Tips: बंद किस्मत का ताला खोल सकते हैं तवा और कढ़ाई, जान लें ये जरूरी बात

Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में किचन का बहुत महत्व होता है। आपकी रसोई में रखी हर चीज का आपके जीवन को प्रभावित करती...

Vastu Tips: कर्ज नहीं छोड़ रहा आपका पीछा? इन चीजों को आज ही घर से करें बाहर, हो जाएंगे मालामाल

Vastu Tips: बहुत मेहनत करने के बाद भी कई लोग कर्ज के बोझ तले दबते चले जाते हैं। कई बार तो कर्ज इतना ज्यादा...

Ruchismita Guru: एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु ने की आत्महत्या, हाल ही में हुई थी मां से लड़ाई

Ruchismita Guru: आए दिन इंडस्ट्री से किसी न किसी के सुसाइड की खबर सामने आती ही रहती है। अभी दो दिन पहले ही भोजपुरी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here