Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Leo Box Office Collection Day 15: बॉक्स ऑफिस पर ‘लियो’ को लगी ठंड, 15वें दिन कमाई हुई कम

Leo Box Office Collection Day 15: सिनेमा प्रेमियों की ओर से साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म ‘लियो’ (Leo) बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने नेगेटिव रोल का ऐसा तड़का मारा है कि फिल्म ने झंडे गाड़ दिए हैं। लियो एक्शन से भरपूर […]

Leo, Thalapathy Vijay, Sanjay Dutt, Box Office Collection Day 15

Leo Box Office Collection Day 15: सिनेमा प्रेमियों की ओर से साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म ‘लियो’ (Leo) बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने नेगेटिव रोल का ऐसा तड़का मारा है कि फिल्म ने झंडे गाड़ दिए हैं। लियो एक्शन से भरपूर है, जो आज की युवा पीढ़ी को बेहद पसंद आ रही है। विजय और संजय का दमदार एक्शन फैंस को भा रहा है। फिल्म को लेकर सुपरस्टार के फैंस के बीच पहले से ही खासा उत्साह बना हुआ था। विजय के प्रशंसक उनकी इस फिल्म के रिलीज होना का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म ने अपने रिलीज के 15 दिन पूरे कर लिए हैं। अब फिल्म का 15वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी रुमर्स पर लगा विराम, Katrina Kaif ने थाई-हाई स्लिट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर

15वें दिन ‘लियो’ ने छापे इतने नोट (Leo Box Office Collection Day 15)

थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विजय के अलावा बी-टाउन के सुपरस्टार संजय दत्त भी अहम किरदार में नजर आए हैं। खलनायक की भूमिका में संजू बाबा को देख फैंस थिएटर में तालियां बजाने को मजबूर हो गए हैं। फिल्म के 15वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने गुरुवार को 3 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 317.95 करोड़ रुपए हो गया है।

फिल्म की अब तक की कमाई

Day 1- 64.8 करोड़
Day 2- 35.25 करोड़
Day 3- 39 करोड़
Day 4- 40 करोड़
Day 5- 35 करोड़
Day 6- 28 करोड़
Day 7- 13 करोड़
Day 8- 10.48 करोड़

Day 9 – 9 करोड़
Day 10- 11.9
Day 11- 16.50 करोड़
Day 12- 4.45 करोड़
Day 13- 3.5 करोड़
Day 14- 3.50 करोड़
Day 15- 3 करोड़
टोटल कलेक्शन- 317.95 करोड़

लियो की स्टारकास्ट (Leo Box Office Collection Day 15)

बात लियो की स्टारकास्ट की करें तो इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय थलपति लीड रोल में हैं। वहीं एक्शन थ्रिलर से भरपूर इस मूवी में तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मैसस्किन और प्रिया आनंद मेन रोल में नजर आए हैं। बॉलीवुड के खलनायक कहे जाने वाले संजय दत्त ने भी इस फिल्म से साउथ डेब्यू किया है। फिल्म में संजय दत्त ने विलेन का धांसू रोल अदा किया है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। ललित कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं तो डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने फिल्म निर्देशन किया है।

First published on: Nov 03, 2023 10:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.