TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Thalapathy Vijay B’day: बॉलीवुड की इन हसीनाओं संग एक्टर कर चुके हैं रोमांस, फैन से रचाई थी शादी

Thalapathy Vijay Birthday: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) आज अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं। उन्होंने सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। थलापति विजय बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चके हैं और उनके साथ प्रियंका चोपड़ा से लेकर कटरीना कैफ जैसी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस भी काम कर चुकी हैं। […]

Thalapathy Vijay Birthday: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) आज अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं। उन्होंने सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। थलापति विजय बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चके हैं और उनके साथ प्रियंका चोपड़ा से लेकर कटरीना कैफ जैसी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस भी काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं प्रियंका चोपड़ा से लेकर बिपाशा बसु जैसी कई ऐक्ट्रेस ने अपना डेब्यू भी थलापति विजय के साथ किया था। और पढ़िए – रश्मिका मंदाना ने ‘वरिसु’ के लिए चार्ज की इतनी मोटी रकम, मेकर्स ने लिया ये फैसला   थलापति विजय (Thalapathy Vijay Birthday) के करोड़ों फैन है। 'थलापति 65' के लिए वो 100 करोड़ रुपये की फीस चार्ज कर रहे हैं। वैसे तो विजय ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की लेकिन उनकी बतौर एक्टर पहली फिल्म 'नालैय्या थीरपू' थी। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम विजय था और वो इसके बाद कई फिल्मों में विजय का रोल निभाते हुए नजर आए। साल 1999 में सुपरहिट रही फिल्म Nenjinile में ईशा और विजय की जोड़ी को खूब दर्शकों ने प्यार लुटाया था। इस फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए गए थे। ऐसा कहा जाता है कि थलापति विजय ने ही ईशा का नाम इस फिल्म के लिए मेकर्स को सुझाया था। थलापति विजय की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो तो उन्होंने अपनी फीमेल फैन से शादी की है, जो उन्हें फिल्म के लिए बधाई देने के लिए शूटिंग सेट पर पहुंची थी जिनका नाम संगीता सोरनालिंगम (Sangeeta Sornalingam) है।   और पढ़िए –  Sathish Vajra Murder: कन्नड़ एक्टर सतीश वज्र की हत्या, पुलिस ने साले पर जताया शक   एक्टर ने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि वो अपनी किसी फीमेल फैन से शादी करेंगे। एक्टर ने जब पहली बार उन्हें देखा था तो वो उन्हें दिल दे बैठे थे उस समय वो उतने बड़े स्टार नहीं बने थे लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर खूब नाम कमाया। हाल ही में थलापित विजय की फिल्म बीस्ट रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन जल्द ही वो काफी सारी फिल्मों में नजर आने वाले है जिसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है।  

यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

    Click Here - News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.