Sunday, 28 December, 2025

---विज्ञापन---

Thalapathy Vijay ने एक्टिंग करियर से लिया संन्यास, ऐलान करते वक्त हुए भावुक

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलपति विजय ने 33 साल बाद एक्टिंग करियर से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इस बीच उन्होंने अपने फैंस को भी धन्यवाद कहा है.

Thalapathy Vijay
Thalapathy Vijay

थलपति विजय साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. वह सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक बहुत बड़े पॉलिटिशियन भी हैं. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 33 साल का वक्त हो गया है, लेकिन अब उन्होंने अपने इस एक्टिंग करियर समाप्त करने का फैसला दिया है. हाल ही में एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर से संन्यास लेने को लेकर ऐलान किया है और इस दौरान उन्होंने फैंस का भी धन्यवाद किया.

पॉलिटिक्स पर ध्यान देंगे थलपति

दरअसल, 27 दिसंबर 2025 को मलेशिया में एच.विनोद की फिल्म जन नायकन के ऑडियो लॉन्च के मौके पर अपने एक्टिंग करियर छोड़ने की घोषणा की है. जन नायकन थलपति की आखिरी मूवी है. एक्टर ने अपने फैंस से कहा कि वह पॉलिटिक्स पर ध्यान देने वाले हैं. बता दें कि बीते साल उन्होंने अपनी पार्टी तमिलगा वेट्टी कजगम की शुरुआत की थी और चुनाव भी लड़ा था.

एक्टिंग करियर से विजय ने लिया संन्यास

एक्टर ने कहा, ” मेरे लिए एक ही बात अहमियत रखती है. लोग मेरे लिए आते हैं और थिएटर्स में खड़े होते हैं. इसी वजह से मैं बीते 30 से 33 सालों तक उनके लिए खड़ा रहने को तैयार हूं. इन्ही फैंस के लिए मैं सिनेमा से विदा ले रहा हूं. मैंने पहले दिन से ही हर तरह की आलोचनाओं का सामना किया है, लेकिन मेरे फैंस हमेशा मेरे साथ शुरुआत से खड़े रहे हैं और मुझे 33 साल से लगातार सपोर्ट कर रहे हैं.

फैंस के साथ खड़े रहने की विजय ने कही बात

थलपति ने आगे कहा, ” मैंने सिनेमा में छोटा सा घर बनाने का सोचा था, लेकिन आपने मुझे महल दे दिया. इसलिए जिन फैंस ने मेरा साथ, मैं भी उनके लिए खड़ा हूं, ये विजय उनका आभार चुकाएगा.

जन नायकन होगी थलपति की आखिरी फिल्म

विजय थलपति के करियर को लेकर बात करें तो महज 10 साल की उम्र में उन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने वेट्री फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद 18 साल की उम्र में नालैया थीरपु फिल्म में लीड रोल किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में तमाम हिट मूवीज दी हैं और फैंस को दिलों पर भी राज किया. वहीं, जन नायकन उनकी आखिरी मूवी है, जिसमें पूजा हेगड़े, प्रियामणि और बॉबी देओल भी अहम रोल में नजर आएंगे. यह मूवी सिनेमाघरों में 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Toxic से सामने आया Huma Qureshi का लुक, ग्लैमर अवतार में दिखीं ‘दिल्ली क्राइम’ की ‘दीदी’

First published on: Dec 28, 2025 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.