Friday, 10 January, 2025

---विज्ञापन---

SS Rajamouli Controversy: एसएस राजामौली की ट्रोलिंग पर देवोलीना भट्टाचार्जी की दो टूक, बोलीं- ‘तेलुगू भी भारत…

SS Rajamouli Controversy: एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ एक के बाद एक सफलता के झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने विश्व में 1200 करोड़ रुपए का तो कारोबार किया ही है, साथ ही बैक-टू-बैक बड़े अवॉर्ड हासिल कर मनोरंजन जगत को गौरवान्वित करा रही है। हाल ही में मूवी ने अपने गाने […]

SS Rajamouli Controversy: एसएस राजामौली की ट्रोलिंग पर देवोलीना भट्टाचार्जी की दो टूक, बोलीं- 'तेलुगू भी भारत...
SS Rajamouli Controversy: एसएस राजामौली की ट्रोलिंग पर देवोलीना भट्टाचार्जी की दो टूक, बोलीं- 'तेलुगू भी भारत...

SS Rajamouli Controversy: एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ एक के बाद एक सफलता के झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने विश्व में 1200 करोड़ रुपए का तो कारोबार किया ही है, साथ ही बैक-टू-बैक बड़े अवॉर्ड हासिल कर मनोरंजन जगत को गौरवान्वित करा रही है। हाल ही में मूवी ने अपने गाने ‘नाटू-नाटू’ के लिए बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ अपने नाम किया है। इतना ही नहीं RRR ने दो कैटेगरी में ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स’ भी हासिल किया है। हालांकि, इसी बीच फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के एक बयान को लेकर बवाल मच गया है। इसी को लेकर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अब राजामौली को समर्थन देती नजर आई हैं।

SS Rajamouli Controversy

दरअसल, ‘आरआरआर’ को ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ मिलने के बाद एसएस राजामौली ने एक बयान दिया, जो सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया। एसएस राजामौली ने कहा था,’RRR एक बॉलीवुड फिल्म नहीं है। ये एक तेलुगू फिल्म है। जो साउथ इंडिया से बनाई गई है। जहां से मैं ताल्लुक रखता हूं।’ इसी को लेकर एसएस राजामौली विवादों (SS Rajamouli Controversy) में घिर गए। साथ ही निर्देशक को खूब ट्रोल किया गया। लेकिन अब इस ट्रोलिंग पर राजामौली को टेलीविजन एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का सपोर्ट मिल गया है। एक्ट्रेस अपने ट्विट से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

और पढ़िएPawan Kalyan: पवन कल्याण तीसरी बार लेंगे तलाक? तेलुगू सिनेमा में हलचल तेज

Devoleena Bhattacharjee ने राजामौली को किया सपोर्ट 

देवोलीना भट्टाचार्जी ने एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के बयान का समर्थन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है,’तो इसमें इतनी क्या बड़ी बात है। ये तो सच है कि ये एक तेलुगु फिल्म है और भारत से ताल्लुक रखती हैं। और हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड और टॉलीवुड अलग अलग इंडस्ट्री है। हमें ये जीत सेलिब्रेट करनी चाहिए। लेकिन क्या करें। हम आदत से मजबूर हैं। दूसरों की खुशी से खुश होना ही तो इस दुनिया में सबसे मुश्किल काम है।’

और पढ़िएRam Charan Spotted: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत हैदराबाद लौटे राम चरण, ली ग्रैंड एग्जिट

RRR2 पर जल्द होगा काम शुरू 

बता दें कि ‘आरआरआर’ की शानदार सफलता के बाद एसएस राजामौली अपनी नई पैन इंडिया फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, डायरेक्टर जल्द ही महेश बाबू संग अपनी इस मूवी पर काम करने जा रहे हैं। इतना ही नहीं बीते दिन डायरेक्टर ने ‘आरआरआर’ के सीक्वल का ऐलान कर फैंस के बज को और ज्यादा हाई कर दिया है।

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Jan 16, 2023 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.