Tuesday, 7 January, 2025

---विज्ञापन---

शिवकार्तिकेयन की ‘डॉन’ का ट्रेलर आउट, जल्द देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Tollywood News: साउथ के जाने माने एक्टर शिवकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) की फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता हैं और अब एक्टर की फिल्म ‘डॉन’ (Don) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसे देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल अब खबर आ रही है कि, ये फिल्म सिनेमाघरों में 13 […]

Tollywood News: साउथ के जाने माने एक्टर शिवकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) की फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता हैं और अब एक्टर की फिल्म ‘डॉन’ (Don) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसे देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल अब खबर आ रही है कि, ये फिल्म सिनेमाघरों में 13 मई को रिलीज होगी। वहीं अब शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘डॉन’ का ट्रेलर (Don Trailer Out) आउट हो गया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

फिल्म डॉन का ट्रेलर काफी दिलचस्प है जिसमें जबरदस्त एक्शन, प्यार, रोमांस देखने को मिल रहा है। इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस में ये फिल्म देखना का क्रेज नजर आ रहा है। इस ट्रेलर को लोग बार-बार देख रहे है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, इस फिल्म को नवोदित सिबी चक्रवर्ती डायरेक्ट कर रहे हैं। डॉन में शिवकार्तिकेयन के साथ प्रियंका अरुल मोहन (Priyanka Mohan) अहम रोल में नजर आएंगी।

और पढ़िए केजीएफ-3 में होगी इस खुखांर विलेन की एंट्री, यश को देंगे जबरदस्त टक्कर

 

 

 

इस फिल्म में संगीत अनिरुद्ध (Anirudh) दे रहे हैं जो कि सातवीं बार शिवकार्तिकेयन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जिसे लेकर वो काफी उत्साहित है। फिल्म की बात करें तो वो शिवकार्तिकेयन इस फिल्म में युवा कॉलेज छात्र की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। डॉन का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस कर रही है और शिवकार्तिकेयन के होम बैनर एसके प्रोडक्शंस इस फिल्म के सह-निर्मित है।

वहीं शिवकार्तिकेयन की बात करें तो वो साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर है जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं। साउथ में शिवकार्तिकेयन की साउथ में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है जिनके स्टाइल को लोग कॉपी करते हैं। शिवकार्तिकेयन आखिरी बार डॉक्टर में प्रियंका के साथ नजर आए थे जिसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया था। वहीं अब देखना है कि, इस फिल्म में उनको कितना पसंद किया जाता है।

 

 

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

First published on: May 07, 2022 05:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.