Samantha Ruth Prabhu: साउथ से लेकर हिंदी बेल्ट तक में अपनी दमदार पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने बीते दिनों पोस्ट कर अपनी बीमारी का खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें मायोसाइटिस नाम का एक ऑटोइम्यून कंडीशन डायग्नोस हुआ है। वहीं, ये जानकारी मिलने के बाद से ही फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे। हालांकि, इन सबके बीच अब सामंथा अपनी बीमारी को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए जाने पर दुखी हैं, और एक्ट्रेस अपनी तबीयत को लेकर बड़ा बयान देती नजर आई हैं।
Samantha Ruth Prabhu का छलका दर्द
सामंथा रुथ प्रभु का उनकी बीमारी को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए जाने पर दर्द छलका है। एक्ट्रेस ने इसी को लेकर कहा है,’जैसा कि मैंने अपने पोस्ट में कहा था कि कुछ दिन अच्छे होते हैं तो कुछ दिन बुरे। किसी-किसी दिन मुझे लगता है कि अगर मैं एक कदम भी बढ़ाउंगी तो यह मुश्किल होगा। लेकिन जब मैं पीछे देखती हूं, तो मैं सोचती हूं कि मैं इन सब चीजों से गुजरी हूं और यहां तक आई हूं। मैं यहां लड़ने के लिए आई हूं।’
‘मैं अभी मरी नहीं हूं’- सामंथा रुथ प्रभु
सामंथा ने अपनी हेल्थ अपडेट साझा करते हुए आगे कहा,’मैं एक चीज स्पष्ट कर देना चाहती हूं। मैंने कई सारे आर्टिकल्स देखे, जिसमें बताया गया था कि मेरी स्थिति जानलेवा है। लेकिन ऐसा नहीं है। मैं जिस स्टेज पर हूं वह जानलेवा नहीं है। फिलहाल मैं अभी मरी नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि ऐसी हेडलाइन जरूरी थी।’
पोस्ट के जरिए किया था बीमारी का खुलासा
सामंथा रुथ प्रभु ने बीते दिनों अपनी एक तस्वीर साझा कर अपनी बीमारी का खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था,’कुछ महीने पहले मुझे मायोसाइटिस नाम का एक ऑटोइम्यून कंडीशन डायग्नोस हुआ है। मुझे लगा था कि जल्द ही ये ठीक होने वाला है इसलिए मैं इस बारे में बाद में बताती, लेकिन अब थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है इसमें।’ एक्ट्रेस ने आगे लिखा था,’मुझे लगता है कि ऐसा है कि मैं रिकवरी के लिए एक दिन और क्लोज जा रही हूं। आई लव यू। ये समय भी बीत जाएगा।’
Yashoda में नजर आएंगी सामंथा रुथ प्रभु
सामंथा रुथ प्रभु के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘यशोदा’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। यशोदा’ 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में एक्ट्रेस का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।