Samantha Ruth Prabhu Fees: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं, उन्होंने सिनेमा में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देकर खुद को एक बड़े मुकाम पर पहुंचाया है। वहीं एक्ट्रेस के नाम का डंका हर तरफ बज रहा है और अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी फीस में इजाफा किया है और अब वो एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करेंगी।
सामंथा ने किया फीस में इजाफा
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फीस को लेकर जानकारी मिल रही है कि, वो पहले फिल्मों के लिए 3 से 5 करोड़ रुपए लेती थीं लेकिन अब उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा हर एक फिल्म के कम से कम 8 करोड़ रुपए चार्ज करेंगी। अगर ये बात सच है तो, वो साउथ के दमदार एक्ट्रेस नागार्जुन के बराबर फीस लेने वाली महंगी एक्ट्रेस बन जाएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, नागार्जुन एक फिल्म के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये लेते है।
फिल्म ‘कुशी’ की रिलीज डेट बड़ी आगे
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि, वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद दी थी, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म ‘कुशी’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। मेकर्स सामंथा की हेल्थ को लेकर काफी सीरियस है इसलिए उन्होंने ये बड़ा फसला किया है। वहीं अब ये फिल्म कब रिलीज होगी इसकी रिलीज डेट को लेकर मेकर्स जल्द ही कुछ बड़ा ऐलान करेंगे।
और पढ़िए – Shahrukh Khan Statement: शाहरुख खान ने खोला राज, लॉकडाउन में इन खास स्टार्स से लेते थे टिप्स
फिर से पर्दे पर तहलका मचाएंगी एक्ट्रेस
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फैन फॉलोइंग काफी शानदार हैं, वो अपनी खूबसूरती को लेकर भी छाई रहती हैं। एक्ट्रेस की एक झलक का फैंस को इंतजार रहता हैं। सामंथा रुथ प्रभु जहां भी जाती हैं, छा जाती हैं। खबर है कि वो जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रखने वाली हैं लेकिन इस बात की पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्म पुष्पा में आइटम नंबर किया था जिसके बाद वो रातों-रात बड़ी स्टार बन गई।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें