Salaar Twitter Review: प्रशांत नील और प्रभास की जोड़ी इस बार सालार के साथ स्क्रीन पर आई है। जिस दिन से फैंस को इस जोड़ी की भनक लगी थी, उसी दिन से फैंस इसके लेकर खासा एक्साइटेड थे और अब रिलीज के साथ भी फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। जी हां फिल्म रिलीज हो चुकी है और सालार को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए थिएटर में फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। यही नहीं सोशल मीडिया पर भी आप लोग धड़ल्ले से फिल्म का रिव्यू कर रहे हैं।
सालार ट्विटर रिव्यू (Salaar Twitter Review)
बाहुबली स्टार प्रभास एक बार फिर पावर पैक परफॉर्मेंस के साथ वापस आ गए हैं। जी हां सालार को लेकर पिछले कई हफ्तों से जो बज बना हुआ था वो आखिरकार आज जाकर शांत हुआ। एडवांस बुकिंग में साइट क्रैश होने से लेकर थिएटर में फैंस की भीड़ को देखकर अंदाजा लग गया है कि इस बार प्रभास हार नहीं मानने वाले। ऐसे में फिल्म रिलीज के साथ ही लोग सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू जानने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको दिखाते हैं कुछ चुनिंदा ट्विटर रिव्यू जिनसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर फिल्म कैसी है ? तो चलिए डालते हैं एक नजर।
#Salaar
GOOSEBUMPS 🥵.
🔥
#Prabhas Rampage 🔥
Very fast paced movie 🔥🌟👏👏
What a film 🔥Biggest comeback in history of Indian cinema 😳🔥
Every record will be broken tommorow 🔥
🌟🌟🌟🌟🌟#SalaarReview #SalaarCeaseFire #SalaarBookings pic.twitter.com/SuzoDtocqP
— Sreedhar N 🧞 (@sreedharvii) December 22, 2023
मल्टी स्टारर इस फिल्म में प्रभास के अलावा, श्रुति हासन, सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे दमदार स्टार्स नजर आए हैं। अर्ली मॉर्निंग रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर थिएटर में जबरदस्त शोर देखने को मिला।
#BlockbusterSALAAR#Salaar A Must Watch movie
Don't Miss it #PrashanthNeel #Prabhas 🔥#SalaarCeaseFire #SalaarReview— ಸುನೀಲ್ (@Sunil00456) December 22, 2023
किसी ने कहा ब्लॉकबस्टर हिट तो किसी ने कहा मस्ट वॉच फिल्म।
#Salaar Movie
(hype nd elevations tho sachipothe evadra responsible) don't miss it brothers watch it in theatres. Dinosaur range Blockbuster..mass bomma🔥🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/IIpwh5VqDl— Kamal Kalidindi (@kalidindi_kamal) December 22, 2023
याद दिला दें कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 30 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया था। जानकारी के लिए ये भी बता दें कि फिल्म 400 करोड़ के बजट में बनी है। ऐसे में मेकर्स के लिए अपना बजट वसूलना एक बड़ी चुनौती हो सकती है।
3AM show completed ✔️
Brilliant ❤️🔥
Pre-intervel fight and interval fight mass 🥵
Second half fights oora mass 🥵
Unexpected twisted climax ❤️🔥👌🏻
5/5 🔥
REBELSTAR COMEBACK ❤️🔥🥵#BlockbusterSalaar #Salaar pic.twitter.com/uId9I5OrEu— 𝕭𝖚𝖏𝖏𝖎𝕲𝖆𝖉𝖚 ™ (@BujjiGaduDevote) December 22, 2023
बता दें कि प्रभास की सालार को पूरे 12 हजार शोज मिले हैं और ये कुल मिलाकर 6 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
Just now completed benefit show in Sandhya 70mm
One word arachakam is a small word 💥Prabhas fans hit kottesaru #Salaar#SalaarCeaseFire pic.twitter.com/EjC1yxcTqv
— Kalyan ERA (@ustadhbolthey) December 21, 2023