TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

RRR Sequel:’आरआरआर’ के सीक्वल की तैयारी तेज, राजामौली ने दिया बड़ा हिंट

RRR Sequel Preparation: साउथ की जबरदस्त फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली(SS Rajamouli) ने अपनी सुपरहिट एक्शन फिल्म के सीक्वल की बात करते हुए बताया है कि उनकी तैयारी शुरू हो गई है। कुछ हिस मी पहले रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर लोगों में अलग […]

RRR Sequel: फिल्म डायरेक्टर राजामौली ने आरआरआर को लेकर बड़ा हिंट दिया है। फिल्म जल्द ही अपने सीक्वल के साथ बड़े पर्दे पर लौट सकती है।
RRR Sequel Preparation: साउथ की जबरदस्त फिल्म 'आरआरआर' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली(SS Rajamouli) ने अपनी सुपरहिट एक्शन फिल्म के सीक्वल की बात करते हुए बताया है कि उनकी तैयारी शुरू हो गई है। कुछ हिस मी पहले रिलीज हुई फिल्म 'आरआरआर' को लेकर लोगों में अलग ही क्रैज़ देखने को मिलता है। फिल्म में राम चरण(Ram Charan) और जूनियर एनटीआर(Jr NTR) की जोड़ी सभी को खूब पसंद आई है। अब राजामौली 'आरआरआर' के फैंस के लिए एक खुशी की खबर लेकर आए है। हाल ही में उन्होंने कहा है कि आरआरआर के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर जोरों शोरों से काम चल रहा है।

प्लान नहीं किया था सीक्वल

'आरआरआर' के सीक्वल की जाए तो 'वैरायटी' रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर एसएस राजामौली फिल्म के सीक्वल की तैयारी शुरू हो चुकी है। हालांकि उन्होंने बताया कि फिल्म का सीक्वल बनाने का उनका पहले कोई प्लान नहीं था। राजामौली ने कहा,'वैसे तो सीक्वल की प्लानिंग नहीं थी लेकिन आरआरआर की भारी सफलता ने इसे संभव बना दिया है। जब हम इसे बना रहे थे तब हमें सीक्वल के बारे में कोई आइडिया नहीं था। हमने बात की और कुछ अच्छे आइडियाज को सामने रखा लेकिन हमें नहीं लगा कि कोई भी आइडिया बेहतर था जिस पर काम किया जाए। इसलिए हमने इसे छोड़ दिया।' और पढ़िएPonniyin Selvan 2 Teaser: ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ का टीजर आउट, रिलीज डेट भी आई सामने

सीक्वल के लिए मिले अच्छे आइडियास

इसके बाद राजामौली ने अपनी बात जारी रखते हुए बताया की अब उनके पास एक अच्छा आइडिया आ चुका है। उन्होंने कहा 'फिल्म की अंतरराष्ट्रीय सफलता के बाद जब यह विषय फिर से आया तब मेरे चचेरे भाई एमएम कीरवानी(M. M. Keeravani) जो मेरी कोर टीम का भी हिस्सा हैं, उन्होंने एक आइडिया दिया जिससे हमें लगा,'ओह माय गॉड,यह एक अच्छा आइडिया है। यह वह आइडिया है जो पीछा करने लायक है।'

स्क्रिप्ट हो रही है तैयार

राजामौली ने आगे बताया की स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए अपने पिता से विचार करने को कह चुकें हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा उनके पिता विजयेंद्र प्रसाद(Vijayendra Prasad) जोकि स्क्रिप्ट राइटर हैं 'वह गंभीरता से कहानी पर काम कर रहे हैं, वह उनके क्रांतिकारी हीरो और ब्रिटिशों की एक और लड़ाई के साथ लौटने के लिए तैयार हैं।' और पढ़िएKishore Twitter Account Suspended: ‘कांतारा’ फेम एक्टर किशोर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, भड़क उठे फैंस  

फिल्म की बड़ी सफलता

'आरआरआर' इस साल मार्च में अपनी रिलीज के साथ ही हिट साबित हो गई थी। फिल्म ने पिछले हफ्ते दो गोल्डन ग्लोब नामांकन अर्जित किए है और अपने ट्रैक 'नाटू नाटू' के साथ यह बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म है। इसके अलावा फिल्म को ऑस्कर 2023 के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.