Sunday, 29 December, 2024

---विज्ञापन---

Avatar 2: रॉकी भाई का जलवा बरकरार, ‘केजीएफ-2’ ने दी ‘अवतार 2’ को कड़ी टक्कर

Avatar-2: हॉलीवुड की फिल्म अवतार (Avatar) का दूसरा पार्ट ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे जो कि अब खत्म हो गया है। कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म […]

AVATAR-2 And KGF
AVATAR-2 And KGF

Avatar-2: हॉलीवुड की फिल्म अवतार (Avatar) का दूसरा पार्ट ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे जो कि अब खत्म हो गया है। कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म रिलीज होते ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ‘अवतार-2’ को टॉलीवुड फिल्म ‘केजीएफ-2’ (KGF-2) कड़ी टक्कर दे रही है।

AVENGERS ENDGAME : FULL MOVIE fact |Marvel Superhero Movie HD |Marvel Studios' - YouTube

 इस फिल्म का दबदबा कायम

‘अवतार-2’ (Avatar-2) को अभी भी फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame) अभी भी कड़ी टक्कर दे रही है। एडवांस बुकिंग से मिल रहे कलेक्शन की बात करें तो ये साल 2019 में रिलीज हुई ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने पहले दिन 53.10 करोड़ रुपए कमाए थे और ‘अवतार-2’ ने पहले दिन लगभग 40 करोड़ का कारोबार किया था। कयास लगाए जा रहे थे कि ‘अवतार-2’ पहले ही दिन एवेंजर्स: एंडगेम फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ देगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अभी भी फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम टॉप-1 की लिस्ट में शामिल है, जिसे फैंस अभी भी देख रहे हैं और शानदार रिस्पॉन्स दे रहे हैं।

और पढ़िए –Prabhas Wedding Statement: प्रभास कब करेंगे शादी? बाहुबली स्टार ने दिया मजेदार जवाब

KGF 2' got a setback at the box office on the second day, collections declined on the second day - The Post Reader

केजीएफ-2 का दूसरे नंबर पर कब्जा

‘अवतार-2’ (Avatar-2) सिर्फ एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame) बल्कि रॉकी भाई यानी यश (Rocky Bhai Yash) की फिल्म ‘केजीएफ-2’ (KGF-2) का भी रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही। एडवांस बुकिंग से मिल रहे कलेक्शन में ‘केजीएफ-2’ ने पहले दिन लगभग 43.5 करोड़ का कारोबार किया था और ‘अवतार-2’ पहले दिन सिर्फ 40 से 41 करोड़ ही कमा पाई। इतना ही नहीं कई फिल्में और भी हैं जो ‘अवतार-2’ से आगे निकल गई है।

और पढ़िएKajal Aggarwal: काजल अग्रवाल ने दिखाई बेटे नील संग स्पेशल मोमेंट्स की झलक, फैंस दीवाने

baahubali 2 release date officially announced now | इस दिन होगी 'बाहुबली 2' रिलीज़! अब उठेगा बाहुबली की मौत के रहस्य से पर्दा - Latest News & Updates in Hindi at India.com Hindi

ये फिल्में भी दे रही टक्कर 

‘अवतार-2’ (Avatar-2) को फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame) और फिल्म ‘केजीएफ-2’ (KGF-2) के साथ-साथ कई फिल्में टक्कर दे रही है। लिस्ट की बात करें तो तीसरे नबंर पर प्रभास की बाहुबली 2 (Bahubali-2), चौथे नबंर पर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ (War), पांचवें  नबंर पर ‘अवतार 2’ शामिल है। मतलब ये कि चार फिल्में अभी भी ‘अवतार 2’ को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही है। वहीं अब देखना है कि क्या ‘अवतार-2’ (Avatar-2) फिल्म बाकी चार फिल्मों के आगे निकल पाएगी या फिर सिर्फ टॉप-5 की ही लिस्ट में रह जाएगी।

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 18, 2022 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.