Avatar-2: हॉलीवुड की फिल्म अवतार (Avatar) का दूसरा पार्ट ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे जो कि अब खत्म हो गया है। कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म रिलीज होते ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ‘अवतार-2’ को टॉलीवुड फिल्म ‘केजीएफ-2’ (KGF-2) कड़ी टक्कर दे रही है।
इस फिल्म का दबदबा कायम
‘अवतार-2’ (Avatar-2) को अभी भी फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame) अभी भी कड़ी टक्कर दे रही है। एडवांस बुकिंग से मिल रहे कलेक्शन की बात करें तो ये साल 2019 में रिलीज हुई ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने पहले दिन 53.10 करोड़ रुपए कमाए थे और ‘अवतार-2’ ने पहले दिन लगभग 40 करोड़ का कारोबार किया था। कयास लगाए जा रहे थे कि ‘अवतार-2’ पहले ही दिन एवेंजर्स: एंडगेम फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ देगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अभी भी फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम टॉप-1 की लिस्ट में शामिल है, जिसे फैंस अभी भी देख रहे हैं और शानदार रिस्पॉन्स दे रहे हैं।
और पढ़िए –Prabhas Wedding Statement: प्रभास कब करेंगे शादी? बाहुबली स्टार ने दिया मजेदार जवाब
केजीएफ-2 का दूसरे नंबर पर कब्जा
‘अवतार-2’ (Avatar-2) सिर्फ एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame) बल्कि रॉकी भाई यानी यश (Rocky Bhai Yash) की फिल्म ‘केजीएफ-2’ (KGF-2) का भी रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही। एडवांस बुकिंग से मिल रहे कलेक्शन में ‘केजीएफ-2’ ने पहले दिन लगभग 43.5 करोड़ का कारोबार किया था और ‘अवतार-2’ पहले दिन सिर्फ 40 से 41 करोड़ ही कमा पाई। इतना ही नहीं कई फिल्में और भी हैं जो ‘अवतार-2’ से आगे निकल गई है।
और पढ़िए –Kajal Aggarwal: काजल अग्रवाल ने दिखाई बेटे नील संग स्पेशल मोमेंट्स की झलक, फैंस दीवाने
ये फिल्में भी दे रही टक्कर
‘अवतार-2’ (Avatar-2) को फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame) और फिल्म ‘केजीएफ-2’ (KGF-2) के साथ-साथ कई फिल्में टक्कर दे रही है। लिस्ट की बात करें तो तीसरे नबंर पर प्रभास की बाहुबली 2 (Bahubali-2), चौथे नबंर पर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ (War), पांचवें नबंर पर ‘अवतार 2’ शामिल है। मतलब ये कि चार फिल्में अभी भी ‘अवतार 2’ को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही है। वहीं अब देखना है कि क्या ‘अवतार-2’ (Avatar-2) फिल्म बाकी चार फिल्मों के आगे निकल पाएगी या फिर सिर्फ टॉप-5 की ही लिस्ट में रह जाएगी।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें