Thursday, 19 December, 2024

---विज्ञापन---

RRR एक्टर राम चरण के घर गूंजेगी किलकारी, 10 साल बाद पिता बनेंगे एक्टर

Ram Charan will soon become a father: फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) में अपनी दमदार एक्टिंग से पूरे देश में अपनी फैन फॉलोइंग बना चुके एक्टर राम चरण (Ram Charan) के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राम चरण ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि वो जल्द ही पिता बनने […]

RRR एक्टर राम चरण के घर गूंजेगी किलकारी, 10 साल बाद पिता बनेंगे एक्टर
RRR एक्टर राम चरण के घर गूंजेगी किलकारी, 10 साल बाद पिता बनेंगे एक्टर

Ram Charan will soon become a father: फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) में अपनी दमदार एक्टिंग से पूरे देश में अपनी फैन फॉलोइंग बना चुके एक्टर राम चरण (Ram Charan) के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राम चरण ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि वो जल्द ही पिता बनने जा रहे हैं। दरअसल, एक्टर की वाइफ उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) शादी के 10 साल बाद प्रेग्नेंट हैं। वहीं ये खबर सामने आने के बाद से ही फैंस का काफी अटैंशन ग्रैब कर रही है।

Ram Charan ने साझा की खुशी 

राम चरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हनुमान भगवान की एक तस्वीर साझा (Ram Charan Post) की है। इस पिक्चर पर लिखा हुआ है,’श्री हनुमान जी की कृपा से हमको ये जानकारी शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि राम चरण और उपासना अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। प्यार और आभार के साथ सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला, शोभना और अनिल कामिनेनी।’

और पढ़िएAllu Arjun With Daughter: बेटी के साथ पार्टी में पहुंचे अल्लू अर्जुन, ये साउथ स्टार्स भी आए नजर, देखें तस्वीरें

Alia Bhatt ने दी Ram Charan को बधाई

राम चरण के जरिए साझा की गई ये खुशखबरी सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फैंस समेत सितारे भी कपल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। आरआरआर में एक्टर के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस आलिया भाटिया ने कमेंट सेक्शन में चार रेड हार्ट वाले इमोजी ड्रॉप किए हैं। वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’वाओ! आप दोनों को ढेरों शुभकामनाएं…भगवान कृपा बनाएं रखें।’ दूसरे ने लिखा है,’ये आज की सबसे अच्छी खबर है।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी पोस्ट पर प्यार बरसाते हुए कपल को उनकी आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं।

और पढ़िएRajinikanth: रजनीकांत ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया 72वां बर्थडे, बेटी ऐश्वर्या ने शेयर की तस्वीर

साल 2012 में हुई थी Ram Charan- Upasana की शादी

बता दें कि राम चरण और उपासना कामिनेनी ने साल 2012 में शादी की थी। कपल को कॉलेज में प्यार हुआ था जिसके बाद इन्होंने शादी का फैसला कर सात फेरे ले लिए। राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्हें आखिरी बार अपने पिता चिरंजीवी के साथ फिल्म ‘आचार्य’ में देखा गया था। अब वो जल्द ही मूवी ‘आरसी15’ में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। इतना ही नहीं राम चरण के सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी कैमियो करने की जानकारी है।

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 12, 2022 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.