Saturday, 18 January, 2025

---विज्ञापन---

Rajinikanth: रजनीकांत ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया 72वां बर्थडे, बेटी ऐश्वर्या ने शेयर की तस्वीर

Rajinikanth With GrandSon: साउथ स्टार रजनीकांत ने कल, 12 दिसंबर को पूरे परिवार के साथ अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। अब इसके बाद उनकी बड़ी बेटी ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की हैं। एक्टर की ये तस्वीरें सामने आते ही हर तरफ छा गया और फैंस उन पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। […]

Rajinikanth
Rajinikanth: रजनीकांत ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया 72वां बर्थडे, बेटी ऐश्वर्या ने शेयर की तस्वीर

Rajinikanth With GrandSon: साउथ स्टार रजनीकांत ने कल, 12 दिसंबर को पूरे परिवार के साथ अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। अब इसके बाद उनकी बड़ी बेटी ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की हैं। एक्टर की ये तस्वीरें सामने आते ही हर तरफ छा गया और फैंस उन पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

ऐश्वर्या ने शेयर की रजनीकांत की तस्वीर

दरअसल, रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने रजनीकांत की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इससे ज्यादा सुंदर कुछ और कैप्चर नहीं कर सकती थी। ऐसे रिश्ते से बेहतर कोई कैप्शन भी नहीं दे सकती। माई बर्थडे बॉय विद माई ब्वॉयज।’

और पढ़िएRajinikanth Birthday: इन हसीनाओं के साथ रोमांस कर चुके हैं रजनीकांत, एक तो रह चुकी है विश्व सुंदरी

बेटी की फिल्म में नजर आएंगे रजनीकांत

रजनीकांत पहली बार अपनी बेटी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘लाल सलाम’ में दिखाई देंगे। सुपरस्टार इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित इस फिल्म में विशु विशाल और विक्रांत लीड रोल में नजर आएंगे। इससे पहले, ऐश्वर्या ने रजनीकांत के सिल्हूट के साथ ‘लाल सलाम’ से एक विशेष पोस्टर जारी करके अपने पिता की कामना की और प्रशंसकों ने उनके लिए उत्साह बढ़ाया।

और पढ़िएRRR एक्टर राम चरण के घर गूंजेगी किलकारी, 10 साल बाद पिता बनेंगे एक्टर

रजनीकांत का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत आगामी एक्शन-कॉमेडी ‘जेलर’ में नजर आएंगे। थलाइवा के 72वें जन्मदिन के मौके पर निर्माताओं ने फिल्म का एक विशेष टीजर जारी किया, जिसमें सुपरस्टार को मुथुवेल पांडियन के रूप में पेश किया गया। प्रीव्यू में मुथुवेल पांडियन को एक विनम्र पृष्ठभूमि से उम्रदराज व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है। टीजर देखने से पता चलता है कि फिल्म की कहानी जबरदस्त है।

रजनीकांत ने कई ऐसी फिल्में दी है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। उनकी कुछ फिल्मों ने ऐसे रिकॅार्ड बनाए हैं जिनका मुकाबला कर पाना मुश्किल है। अपने लंबे फिल्मी करियर में रजनीकांत ने कई बार ये जाहिर किया है कि वो किसी भी रोल को बखूबी निभा सकते हैं। दर्शक उनके नए फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 13, 2022 12:30 PM