Friday, 10 January, 2025

---विज्ञापन---

Quotation Gang का ट्रेलर आउट, जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी ने जीते दिल

Quotation Gang Trailer: जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ का धमाकेदार ट्रेलर आउट हो गया है। इस ट्रेलर में जैकी का बेहद खौफनाक अवतार और अंदाज देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो, 80 में अपने खूंखार रोल्स से धमाल मचाने वाले जैकी का ये अबतक का सबसे […]

Quotation Gang का ट्रेलर आउट, जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी ने जीते दिल
Quotation Gang का ट्रेलर आउट, जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी ने जीते दिल

Quotation Gang Trailer: जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ का धमाकेदार ट्रेलर आउट हो गया है। इस ट्रेलर में जैकी का बेहद खौफनाक अवतार और अंदाज देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो, 80 में अपने खूंखार रोल्स से धमाल मचाने वाले जैकी का ये अबतक का सबसे खतरनाक किरदार होने जा रहा है।

Quotation Gang Trailer

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सनी लियोनी (Sunny Leone) स्टारर फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ का ट्रेलर (Quotation Gang Trailer) देख मालूम हो रहा है कि इसकी स्टोरी गैंगवार पर बेस्ड है। ट्रेलर में मुंबई, चेन्नई और कश्मीर में फैले गैंग की भी झलक दिखाई गई है। ट्रेलर की शुरुआत में आवाज आती है,’गैंग का मेंबर बनना आसान नहीं है।’

और पढ़िएRam Charan Spotted: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत हैदराबाद लौटे राम चरण, ली ग्रैंड एग्जिट

Jackie Sunny के अंदाज ने जीते दिल 

‘कोटेशन गैंग’ (Quotation Gang) के ट्रेलर में सनी लियोनी का भी हटके अंदाज देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस अपने डायलॉग और एक्शन से बेहद शातिर लग रही हैं। एक्ट्रेस ट्रेलर में धांसू एंट्री लेती हुई दूसरे गैंग के लीडर को मारने जाती हैं। इस दौरान सनी कहती हैं,’एक गैंग का लीडर ही दूसरे गैंग के लीडर की हत्या कर सकता है।’ ट्रेलर से साफ हो रहा है कि फिल्म से थ्रिलर, सस्पेंस और एक्शन का शानदार डोज मिलने वाला है।

और पढ़िएSS Rajamouli Controversy: एसएस राजामौली की ट्रोलिंग पर देवोलीना भट्टाचार्जी की दो टूक, बोलीं- ‘तेलुगू भी भारत…

Quotation Gang इन भाषाओं में होगी रिलीज 

‘कोटेशन गैंग’ में जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी के अलावा प्रियामणि भी हैं। प्रियामणी मूवी में कॉन्ट्रैक्ट किलर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। ‘कोटेशन गैंग’ की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन ये इसी साल रिलीज होगी। मूवी को तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ लैंग्वेज में रिलीज किया जाना है। ‘कोटेशन गैंग’ का डायरेक्शन विवेक के कनन ने किया है।

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Jan 17, 2023 06:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.