Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

समुद्र के बीच हुआ ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का प्रमोशन, अधीरा ने मचाया तहलका

Tollywood News: साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter-2) का इंतजार आज खत्म हो गया हैं। इस फिल्म ने आज पर्दे पर आते ही सिनेमाघरों में धमाल मचाना शुरू कर दिया है। फिल्म में जहां साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) रॉकी भाई का रोल कर रहे हैं तो हिंदी के सुपरस्टार संजय दत्त […]

Tollywood News: साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter-2) का इंतजार आज खत्म हो गया हैं। इस फिल्म ने आज पर्दे पर आते ही सिनेमाघरों में धमाल मचाना शुरू कर दिया है। फिल्म में जहां साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) रॉकी भाई का रोल कर रहे हैं तो हिंदी के सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) विलेन अधीरा का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म का एक-एक सीन, एक-एक डायलॉग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म का क्लाइमेक्स सीन ने धमाल मचा रखा हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने कोई भी मौका नहीं छोड़ा है जिसका असर आज स्क्रीन पर दिख रहा है।

केजीएफ चैप्टर 2 का प्रमोशन सिर्फ अलग-अलग जगहों पर नहीं बल्कि बीच समुद्र में किया गया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आप केजीएफ चैप्टर 2 के इस पोस्टर में देख सकते हैं कि, पोस्टर में एक्टर संजय दत्त का किरदार अधीरा दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि, एक बड़ी सी बोट पर केजीएफ कैप्टर 2 का पोस्टर लगा हुआ है। जिसमें संजय दत्त का लुक देखते ही बन रहा है। सोशल मीडिया फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है।

फिल्म के दर्शक और संजय दत्त के फैंस पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।वहीं, फिल्म की बात करें तो, केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म दुनियाभर में 10 हजार से ज्यादा स्क्रींस पर रिलीज हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन को कुल 4400 स्क्रीन दी गईं हैं। वहीं साउथ इंडिया में यश की फिल्म को 2600, विदेश में 1100 और अन्य भाषाओं में 2900 स्क्रीन्स पर फिल्म को रिलीज किया गया है।

केजीएफ 2 में अधीरा (Adheera) के रूप में संजय दत्त के प्रदर्शन की सराहना जमकर हो रही है और दक्षिण फिल्मों में उनका स्वागत किया गया है। वहीं फिल्म के आखिरी में केजीएफ फ्रैंचाइज़ी के निर्माताओं ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के पोस्ट क्रेडिट में केजीएफ के तीसरे भाग (KGF-3) के संकेत दिए हैं जिसके बाद फैंस में दोगुनी खुशी देखने को मिल रही है।

 

First published on: Apr 14, 2022 09:34 AM