Ponniyin Selvan-1: साउथ की फिल्में इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही हैं। पुष्पा, आरआरआर, केजीएफ-2 ने जमकर कमाई कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया। इन दिनों मणिरत्नम (Mani Ratnam) की ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ (Ponniyin Selvan-1) चर्चा में बनी हुई है और अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ को लेकर सोशल मीडिया से लेकर हर जगह हलचल चर्चा तेज हो गई है।
फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ से मेकर्स के साथ-साथ फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं। हाल ही में ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ से एक और एक्टर ‘विक्रम’ (Vikram) का पोस्टर आउट हो गया है जिसके लुक (Vikram Poster Out) को देखने के बाद फैंस में इस फिल्म को लेकर हलचल तेज हो गई है और फैंस विक्रम के लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में दमदार एक्टर विक्रम, राजकुमार आदित्य करिकालन के रोल में नजर आने वाले हैं।
और पढ़िए – ‘गॉडफादर’ से चिरंजीवी का फर्स्ट लुक आउट, इंटरनेट वर्ल्ड का बढ़ा तापमान
Welcome the Chola Crown Prince! The Fierce Warrior. The Wild Tiger. Aditya Karikalan! #PS1 🗡@madrastalkies_ #ManiRatnam pic.twitter.com/bCf7RE9Q7E
— Lyca Productions (@LycaProductions) July 4, 2022
विक्रम के पहले लुक का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। विक्रम का पहला लुक काफी शानदार लग रहा है जिसे देखने के बाद लग रहा कि फिल्म के किरदार काफी दमदार होने वाले है। कहा जा रहा है कि, मणिरत्नम की ये फिल्म 10वीं सदी के आस-पास की है जो कि 500 करोड़ के बजट की बनी है। फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी, दोनों पार्ट को एक साथ ही शूट किया जा रहा है।
और पढ़िए – राजामौली पर्दे पर दिखाएंगे ‘महाभारत’, फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा
फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, प्रकाश राज, तृषा, कार्थी, शोभिता और धुलिपाला जैसे कई दमदार एक्टर नजर आएंगे। बता दे, पोन्निई सेलवन’ एक हिस्टोरिक ड्रामा है, जो मूल रूप से तमिल में बनाई जाएगी। ये 1995 में आई कल्कि कृष्णमूर्ति की नॉवेल पोन्नियन सेलवन पर निर्धारित है। ये फिल्म मणिरत्नम के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है जिसपर को काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें