Friday, 24 January, 2025

---विज्ञापन---

Photos: यश और राधिका ने धूमधाम से मनाया बेटी आयरा का बर्थडे, फैंस ने लुटाया प्यार

Photos: यश (Yash) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। वो आज लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। हाल ही में यश ने अपनी बेटी आयरा (Ayra) का जन्मदिन मनाया और अब बर्थडे बैश की फोटोज सोशल मीडिया पर छा रही हैं जिसे देखकर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और […]

Yash Celebrate Daughter Birthday
Yash Celebrate Daughter Birthday

Photos: यश (Yash) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। वो आज लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। हाल ही में यश ने अपनी बेटी आयरा (Ayra) का जन्मदिन मनाया और अब बर्थडे बैश की फोटोज सोशल मीडिया पर छा रही हैं जिसे देखकर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और आयरा पर प्यार लुटा रहे है। इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है, जिन्हें साथ देखकर फैंस भी एक्साइटेड दिख रहे हैं। देखिए खूबसूरत फोटोज।

और पढ़िएHansika Motwani Wedding: सूफी नाइट में सोहेल कथुरिया संग जमकर थिरकीं हंसिका मोटवानी, देखें

सोशल मीडिया पर छाई फोटोज

आयरा (Ayra) के बर्थडे पार्टी की फोटोज को यश की पत्नी और एक्ट्रेस राधिका पंडित (Radhika Pandit) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि, यश और राधिका बेटी आयरा का केट कट करवा रहे हैं और यश ने बेटे यथर्व (Yatharv) को गोदी में ले रखा है। वहीं यश ने पूरे घर को बैलून और आयरा नाम से सजाया है। इन फोटोज में यश, राधिका, आयरा और यथर्व के साथ-साथ रिश्तेदार और करीबी दोस्त भी नजर आ रहे हैं।

आयरा फ्रॉक में लगी प्रिसेंस

यश (Yash) की बेटी आयरा (Ayra) ने बर्थडे पर फ्रॉक पहनी जिसमें वो एक दम प्रिसेंस लग रही हैं। वहीं यश ब्लैक लुक में नजर आए और राधिका ने ब्लू कलर का आउटफिट पहना है। इसी के साथ यथर्व चैक शर्ट और जींस में टेबल पर खड़े नजर आए। इन फोटोज को शेयर करते हुए राधिका ने बेटी के लिए खास नोट लिखा और उनपर खूब प्यार लुटाया। सोशल मीडिया पर अब तक इन फोटोज को लाखों लाइक मिल चुके हैं और फैंस जमकर पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।

और पढ़िएRashmika Mandanna Look: रश्मिका मंदाना ने कोट पहन बरपाया कहर, अदाओं ने लूटा फैंस का दिल

फैंस का जीता दिल

यश (Yash) की बेटी आयरा (Ayra) की फोटोज को देखकर फैंस उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं और उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो रहे है। कमेंट सेक्शन की बात करें तो हजारों यूजर्स ने आयरा को प्रिसेंस बताया साथ ही दिल वाला इमोजी शेयर किया। वहीं कई यूजर्स ने उन्हें क्यूट बताया। यश की बात करें तो वो जल्द ही केजीएफ-3 में नजर आएंगे। इसी के साथ वो फिल्म ‘बघीरा’ (Bagheera) में भी दिखाई देंगे। वहीं अब फैंस रॉकी भाई को पर्दे पर देखना का इंताजर कर रहे हैं।

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 04, 2022 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.