Saturday, 4 January, 2025

---विज्ञापन---

Naga Shaurya Hospitalised: फिल्‍म के सेट पर बेहोश हुए नागा शौर्या, अस्पताल में भर्ती, 4 दिन बाद है शादी

Naga Shaurya Hospitalised: साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर नागा शौर्या (Naga Shaurya) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। जानकारी मिल रही है कि, शूटिंग के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वो सेट पर बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया […]

Naga Shaurya
Naga Shaurya

Naga Shaurya Hospitalised: साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर नागा शौर्या (Naga Shaurya) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। जानकारी मिल रही है कि, शूटिंग के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वो सेट पर बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नागा शौर्या की 4 दिन बाद शादी है और इससे पहले उनकी तबीयत बिगड़ने से उनके परिजन काफी परेशान हो गए हैं।

Naga Shaurya mum on raiding of his farmhouse, arrest of friend - Telugu News - IndiaGlitz.com

अस्पताल में इलाज जारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा शौर्या (Naga Shaurya) सेट पर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और तभी अचानक वो बेहोश हो गए जिसके बाद सेट पर मौजूदा सभी लोग परेशान हो गए और उन्हें तुरंत हैदराबाद के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। डॉक्टरों की जांच में पता चला कि एक्टर हाई ग्रेड फीवर से जूझ रहे थे और इसी के चलते उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और वो बेहोश हो गए।

S.S. Arunachalam to direct Naga Shaurya's next

घंटों जिम में करते हैं वर्कआउट

नागा शौर्या (Naga Shaurya) को लेकर ये भी खबर है कि पहले से अभ उनकी हालत ठीक है लेकिन किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो इसलिए डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें रखा गया है। ये भी कहा जा रहा है कि, वो घंटों तक जिम में वर्कआउट करते थे और ये कारण हो सकता है जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। फिलहाल उनका इलाज लगातार जारी है। वहीं फैंस भी इस खबर को सुनने के बाद परेशान हो गए हैं और उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

4 दिन बाद है शादी 

नागा शौर्या (Naga Shaurya) की 20 नवंबर को शादी है। एक्टर गर्लफ्रेंड अनुषा शेट्टी संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उससे पहले उनकी तबीयत खराब होना परिवार के लिए चिंता की बात है। लेकिन उम्मीद है वो जल्द ठीक हो जाएंगे। आपको बता दें, नागा शौर्या साउथ के टॉप एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं और उनकी स्माइल पर लाखों लोग फिदा है। एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्म दी है और अब फैंस उनकी शादी देखने के लिए उनके ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।

First published on: Nov 17, 2022 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.