Thursday, 15 January, 2026

---विज्ञापन---

‘दृश्यम 3’ का मोशन पोस्टर जारी, दिखा रहस्यों का खौफनाक जाल; 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Mohanlal Drishyam 3 Release Date: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दृश्यम 3' (Drishyam 3) की रिलीज डेट का आधिकारिक एलान हो गया है. निर्देशक जीथू जोसेफ की इस कल्ट थ्रिलर फ्रेंचाइजी का तीसरा हिस्सा 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगा. फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसने फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं.

Mohanlal Drishyam 3 Release Date
Mohanlal Drishyam 3 Release Date

Drishyam 3 Release Date: इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों में से एक ‘दृश्यम’ अपने तीसरे पार्ट के साथ लौटने को तैयार है. ‘जॉर्जकुट्टी’ और उसके परिवार की सुरक्षा की जंग अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंचने वाली है. अभिनेता मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट साझा कर फैंस को साल का सबसे बड़ा तोहफा दिया है. दिलचस्प बात यह है कि मलयालम वर्जन हिंदी रीमेक से करीब छह महीने पहले रिलीज होगा, जिससे ओरिजिनल फिल्म का सस्पेंस दर्शकों के बीच बरकरार रहेगा. टीजर की टैगलाइन “बीता हुआ कल कभी खामोश नहीं रहता” ने फिल्म को लेकर जिज्ञासा और बढ़ा दी है.

तारीख पर लगी मुहर

काफी समय से ‘दृश्यम 3’ की रिलीज को लेकर लग रही अटकलों पर अब विराम लग गया है. मोहनलाल ने एक रोंगटे खड़े कर देने वाले मोशन पोस्टर के साथ घोषणा की है कि फिल्म 2 अप्रैल 2026 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह तारीख इसलिए भी खास है, क्योंकि यह अजय देवगन के जन्मदिन के साथ मेल खाती है, जो इस फिल्म के हिंदी वर्जन में मुख्य भूमिका निभाते हैं.

बीता कल नहीं बदला

रिलीज किए गए मोशन पोस्टर में पिछली दोनों फिल्मों की कुछ महत्वपूर्ण झलकियां और सुराग दिखाए गए हैं. जैसे वह फावड़ा, दबी हुई कार और पीला बैग. टीजर की टैगलाइन है, “साल बीत गए, लेकिन बीता हुआ कल नहीं बदला.” यह संकेत देता है कि जॉर्जकुट्टी ने जो राज जमीन के नीचे दबाया था, वह एक बार फिर उसके और उसके परिवार के सामने खड़ा होने वाला है. निर्देशक जीथू जोसेफ ने वादा किया है कि यह पार्ट पहले दो हिस्सों से भी ज्यादा रोमांचक होगा.

हिंदी वर्जन से पहले होगी रिलीज

‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी की एक खास बात यह रही है कि इसका ओरिजिनल मलयालम वर्जन हमेशा पहले आता है. इस बार भी यही परंपरा जारी रहेगी. जहां मोहनलाल की फिल्म अप्रैल में आएगी, वहीं अजय देवगन स्टारर हिंदी ‘दृश्यम 3’ को 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज किया जाएगा. यानी मलयालम वर्जन देखने वाले दर्शकों को कहानी का क्लाइमेक्स छह महीने पहले ही पता चल जाएगा.

पुरानी स्टार कास्ट की वापसी

‘दृश्यम 3’ में एक बार फिर वही पुरानी और चहेती स्टार कास्ट नजर आएगी. मोहनलाल के साथ मीना (रानी जॉर्ज), अंसिबा हसन (अंजू) और एस्थर अनिल (अनु) अपने किरदारों को आगे बढ़ाएंगे. फिल्म का निर्माण ‘आशीर्वाद सिनेमा’ के बैनर तले एंटनी पेरुंबावूर ने किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2025 में ही पूरी कर ली गई थी और अब पोस्ट-प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है.

फैंस की बढ़ी उत्सुकता

जैसे ही मोहनलाल ने ट्विटर (अब X) पर “Years passed. The past didn’t” कैप्शन के साथ पोस्टर शेयर किया, फैंस के बीच खलबली मच गई. लोग सोशल मीडिया पर थ्योरीज बना रहे हैं कि क्या इस बार जॉर्जकुट्टी पकड़ा जाएगा या वह फिर से पुलिस को चकमा देने में कामयाब होगा.

First published on: Jan 15, 2026 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.