Konda Surekha Apologizes: समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के तलाक के पीछे केटी रामा राव का हाथ होने वाली बात कहने वाली मंत्री कोंडा सुरेखा ने अपना बयान वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि मेरे कहने का वो मतलब नहीं था। तेलंगाना की मंत्री कोंडा ने हाल ही में जो विवादित बयान दिया था उसे लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ गईं। खुद समांथा से लेकर जूनियर एनटीआर और एक्ट्रेस के एक्स ससुर नागार्जुन ने भी मंत्री को आड़े हाथों लिया। इस बयान की वजह से कोंडा को राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं तक की आलोचना का सामना करना पड़ा।
कोंडा सुरेखा ने वापस लिया अपना बयान
मंत्री सुरेखा कोंडा ने बयान तो दे दिया लेकिन बाद में उस बयान पर बवाल मच गया जिस वजह से कोंडा को अपना बयान वापस लेना पड़ा। उन्होंने कहा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट जारी कर लिखा- मेरा इरादा सिर्फ यह बताना था कि एक नेता किस तरह से महिलाओं का अपमान कर रहा है। लेकिन आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था, सामंथा ।
यह भी पढ़ें: समांथा और नागा के तलाक को केटीआर से जोड़ने पर भड़के JR NTR, एक्स ससुर नागार्जुन भी नाराज
నా వ్యాఖ్యల పట్ల మీరు కానీ, మీ అభిమానులు కానీ మనస్తాపానికి గురైనట్లైతే బేషరతుగా నా వ్యాఖ్యలను పూర్తిగా ఉపసంహరించుకుంటున్నాను.. అన్యద భావించవద్దు.
— Konda surekha (@iamkondasurekha) October 2, 2024
जिस तरह से आपने खुद को आगे बढ़ाया है, वह कुछ ऐसा है जिसकी मैं प्रशंसा करती हूं और जिसकी मैं आकांक्षा करती हूं। अगर आपको या आपके प्रशंसकों को मेरे शब्दों से ठेस पहुंची है, तो मैं बिना शर्त उन्हें वापस लेती हूं। कृपया इसे अन्यथा न लें।
क्या था पूरा मामला
दरअसल राज्य कांग्रेस मंत्री सुरेखा ने तेलंगाना के एक्स मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर को समांथा और नागा के तलाक की वजह बताया था। उन्होंने कहा था कि उनकी वजह से या तो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की कई सारी एक्ट्रेस एक्टिंग छोड़ देती हैं या फिर शादी कर लेती हैं। इस बयान के सामने आने के बाद से बवाल मच गया और समांथा रुथ प्रभु से लेकर जूनियर एनटीआर और एक्स नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने भी नाराजगी जताई।
KTR sends defamation notice to Congress' K Surekha for linking him to Samantha's divorce
Read @ANI story | https://t.co/0Dxs3R2uxJ#BRS #KTR #DefamationNotice #KSurekha pic.twitter.com/CjCbSieV71
— ANI Digital (@ani_digital) October 2, 2024
केटीआर ने कोंडा को भेजा मानहानि का नोटिस
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार केटीआर ने कोंडा सुरेखा को मानहानि का नोटिस भेज दिया है। इस नोटिस में कहा गया है कि केटीआर ने सामंथा के तलाक से उन्हें जोड़ने के लिए कांग्रेस की के सुरेखा को मानहानि का नोटिस भेजा।
यह भी पढ़ें: ‘देश के पिता नहीं…’ Kangana Ranaut की गांधी जयंती पर की पोस्ट पर विवाद, कांग्रेस ने घेरा