Maa Inti Bangaaram Teaser Trailer Out: सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी अगली फिल्म ‘मां इंती बंगारम’ के जरिए एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ ग्लैमरस रोल तक ही सीमित नहीं हैं. फिल्म के टीजर में उनका जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिला है. जहां वह एक घरेलू महिला और एक शक्तिशाली फाइटर के दो बिल्कुल अलग- अलग रूप में दिखेंगी. एक तरफ वह अपने परिवार का ख्याल रखती एक साधारण गृहिणी दिख रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हाथ में बंदूक थामे एक्शन अवतार में दुश्मनों के छक्के छुड़ाती नजर आ रही हैं.
कैसा है ‘मां इंती बंगारम’ का टीजर?
टीजर की शुरुआत एक बहुत ही सामान्य मध्यमवर्गीय घर से होती है, जहां सामंथा को एक बहू के रूप में दिखाया गया है. वह घर में और पत्नी की जिम्मेदारी निभाते हुए बहुत ही शांत और खुश नजर आ रही हैं. हालांकि टीजर में आगे सामंथा का अलग ही रूप देखने को मिलता है. जब एक्ट्रेस के परिवार पर संकट आता है, तो वही शांत दिखने वाली महिला एक्शन अवतार में आ जाती है. टीजर में सामंथा को बंदूक चलाते और जबरदस्त स्टंट करते देखा जा सकता है.
एक्शन और इमोशन का सही मेल
सामंथा ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है. टीजर में उनके इमोशनल सीन्स भी दिखाए गए हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस के एक्शन सीक्वेंस भी रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. टीजर का बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमैटोग्राफी भी काफी जबरदस्त है. फैंस उनके इस अवतार से चौंक गए हैं. जहां ऑडियंस को उनका ये अवतार बिल्कुल अलग और ज्यादा पावरफुल लगता है.
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म ‘मां इंती बंगारम’ का निर्देशन और निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है. टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है. वहीं इस फिल्म में सामंथा के साथ साउथ के कुछ और दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.
सामंथा का कमबैक और उम्मीदें
पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं और काम से ब्रेक लेने के बाद, सामंथा का यह कमबैक काफी जोरदार माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म को सामंथा का नया अवतार बता रहे हैं. फिल्म का टाइटल ‘मां इंती बंगारम’ यह संकेत देता है कि यह फिल्म भारतीय परिवारों की महिलाओं की शक्ति और उनके त्याग को लेकर बनाई गई है.