Tuesday, 21 January, 2025

---विज्ञापन---

जूनियर एनटीआर ने कोरताला शिवा को दिया सुझाव, इस फिल्म की बदली स्क्रिप्ट

NTR-30: टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती चली गई। एनटीआर ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना लगी हैं और आज वो कई बड़े […]

NTR-30: टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती चली गई। एनटीआर ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना लगी हैं और आज वो कई बड़े डायरेक्टर की पहली पसंद बन गए हैं। हाल ही में उनकी दो फिल्मों का ऐलान हुआ जिसे लेकर वो सुर्खियों में बने हुए हैं।

NTR 30: Jr NTR's next with Koratala Siva to be launched on actor's birthday | Telugu Movie News - Times of India

जूनियर एनटीआर जल्द ही डायरेक्टर कोरताला शिवा की फिल्म ‘एनटीआर-30’ (NTR-30) और केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म ‘एनटीआर-31’ (NTR-31) में नजर आएंगे जिसे लेकर वो काफी बिजी हैं। इन दोनों फिल्मों को लेकर ही फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट बना हुआ है। निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म एनटीआर 31 शुरू करने से पहले एक्टर जूनियर एनटीआर निर्देशक कोरताला शिवा की फिल्म एनटीआर 30 को पूरा करेंगे।

Jr NTR's fans ask him not to sign Rajamouli's Mahabharatha | Tupaki English

 

 

और पढ़िए – RIP Poo Ramu: तमिल एक्टर पू रामू का 60 साल की उम्र में निधन

 

इस फिल्म की शूटिंग जुलाई महीने में ही शुरू होने वाली थी जिसमें अब देरी हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, जूनियर एनटीआर निर्देशक कोरताला शिवा की फिल्म एनटीआर 30 की स्क्रिप्टिंग से खुश नहीं है। उनको इस फिल्म की कहानी ज्यादा पसंद नहीं आई जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को रिजेक्ट कर दिया साथ ही जूनियर एनटीआर ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर एक बार फिर से काम करने को कहा है जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग में देर से शुरू होगी।

Makers of NTR30 celebrate NTR Jr's birthday by dropping its theme motion poster : Bollywood News - Bollywood Hungama

 

और पढ़िए – प्रभास के सिनेमा में 20 साल पूरे, इन फिल्मों में निभाए दमदार रोल

 

‘एनटीआर-30’  में नजर आने वाली एक्ट्रेसेस को लेकर भी काफी चर्चाएं हुई थीं। पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म में जान्हवी कपूर नजर आएंगी, कुछ समय बाद ये बात सामने आई थी कि साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस फिल्म में नजर आने वाली है लेकिन फिर आखिरकार मेकर्स ने साउथ की ही एक्ट्रेस ‘साई पल्लवी’ (Sai Pallavi) को कास्ट किया  लेकिन इस बारे में अभी कोई ऑफिशयल जानकारी सामने नहीं आई हैं।

 

 

यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Jun 28, 2022 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.