Rakul Preet Singh: साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी ने एक्ट्रेस को टॉलीवुड ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा है। ईडी, रकुल प्रीत से 19 दिसंबर को पूछताछ करने जा रही है।
और पढ़िए –‘केजीएफ’ एक्टर यश ने मिलाया ‘कांतारा’ के डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी संग हाथ! मचेगा धमाल
4 साल पुराने मामले में होगी पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये पूछताछ चार साल पुराने ड्रग्स केस से जुड़ा हुआ है। इस केस में कई स्टार्स को समन जारी कर पूछताछ की जा चुकी है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस केस में तेलंगाना एक्साइज विभाग ने 30 लाख रुपए की ड्रग्स जब्त की थी और 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।
और पढ़िए –Good News: शादी के आठ साल बाद पिता बनेंगे एटली, तस्वीरें शेयर कर दी खुशखबरी
रकुल प्रीत सिंह संग ये सितारे भी नामजद
वहीं जब एक्साइज के बाद ईडी ने इस मामले पर गौर फरमाया तो उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग का शक हुआ। इसी को लेकर जांच आगे बढ़ाई गई। केस में रकुल प्रीत सिंह के अलावा तेजा मुमैथ खान, राणा दग्गुबाती, पुरी जगन्नाथ और चार्ममे कौर तक का नाम शामिल है, जिन्हें समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
Rakul Preet Singh का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रकुल प्रीत सिंह हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन के साथ फिल्म ‘थैंकगॉड’ में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्हें आयुष्मान खुराना के साथ ओटीटी पर रिलीज हुई मूवी ‘डॉक्टर जी’ में भी देखा गया है।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें