Chiranjeevi On Film Clash: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की दो बड़ी फिल्मों का जल्द ही क्लैश देखने को मिलेगा क्योंकि इस दशहरा यानि 5 अक्टूबर को नागार्जुन (Nagarjuna) स्टारर ‘द घोस्ट’ और चिरंजीवी(Chiranjeevi) स्टारर ‘गॉडफादर’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है । इन दोनों ही फिल्मों के लिए फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं और अब यह एक साथ रिलीज होने जा रही है जिससे दोनों फिल्मों के बीच एक बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा। इसी बीच हाल ही में चिरंजीवी ने गॉडफादर के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान बातचीत में दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘नागार्जुन के साथ कोई काम्पिटिशन नहीं है। दोनों फिल्में यूनीक हैं और हम इसमें अपना टैलेंट दिखाने और खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।’
यहाँ पढ़िए – Adipurush: फिल्म के बॉयकॉट पर डायरेक्टर ओम राउत का बयान, कहा-‘पता था ऐसा ही होगा’
चिरंजीवी ने नागार्जुन को ‘द घोस्ट’ के लिए दी शुभकामनाएं
शनिवार को चिरंजीवी ने अपनी फिल्म एक्शन-थ्रिलर फिल्म गॉडफादर के नागार्जुन की फिल्म द घोस्ट से क्लैश के बारे में आगे बात करते हुए कहा ‘समय बताएगा कि हमारी फिल्में दर्शकों द्वारा पसंद की जाती हैं और वे तय करेंगे कि यह फ्लॉप है या हिट। मैं नागार्जुन को शुभकामनाएं देता हूं और यह भी उम्मीद करता हूं कि घोस्ट की भी बड़ी सफलता होगी।”
फिल्मों के फ्लॉप पर कही ये बात
इसके अलावा चिरंजीवी ने इवेंट में फिल्मों के फ्लॉप या हिट होने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘महामारी के बाद लगातार यह चिंता बनी हुई है कि सिनेमाघरों में आने वाले लोग कम हो गए हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे पूरी तरह से सिनेमाघरों में नहीं आना चाहते हैं। यदि कंटेन्ट अच्छा है, तो वे जरूर आएंगे। इस बात के सीता रामम और कार्तिकेय 2 सबसे अच्छे उदाहरण हैं। अगर हम स्क्रिप्ट और अच्छे कंटेंट का ध्यान नहीं करते हैं, तो दर्शक फिल्मों को रिजेक्ट कर देंगे। सिनेमा अब बदल गया है। खराब फिल्में रिलीज के दूसरे दिन रिजेक्ट हो जाती हैं।’
यहाँ पढ़िए – God Father Twitter Review: चिरंजीवी-सलमान खान की फिल्म ‘गॉड फादर’ रिलीज, फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन
इससे पहले नागार्जुन भी गॉडफादर के बारे में कर चुके हैं बात
इससे पहले पिछले हफ्ते नागार्जुन ने ‘द घोस्ट’के प्री-रिलीज इवेंट में आए थे जहां उन्होंने चिरंजीवी की गॉडफादर के बारे में बात करते हुए उनकी फिल्म की रिलीज के लिए शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने इवेंट में कहा,’मेरे प्रिय मित्र चिरंजीवी की गॉडफादर भी द घोस्ट के साथ पांच अक्टूबर को रिलीज हो रही है। मुझे उम्मीद है कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित होंगी।” दोनों ही स्टार्स एक साथ रिलीज होने वाली एक दूसरे की फिल्मों के लिए अपनी शुभकामनाएं दे रहे है। 5 अक्टूबर को होने वाला यह रिलीज क्लैश सभी के लिए बहुत दिलचस्प होने वाला है।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें