Big Announcement: तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें पता चला है कि 1 अगस्त से फिल्मों की शूटिंग रोकने का फैसला किया है जिसके बाद मनोरजंन जगत में हलचल तेज हो गई है। फैसला फिल्म उद्योग को कोविड लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए लिया गया है। कई निर्माताओं ने पिछले दो दिनों के दौरान हैदराबाद में बैठकें करके फिल्म उद्योग को बचाने के लिए और चीजों को सही करने के लिए ये फैसला किया है।
Breaking: Active Producers Guild Decides to Stop Shootings from August 1st! pic.twitter.com/gydmclMCik
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) July 26, 2022
और पढ़िए – इस आलीशान घर में रहते हैं एक्टर धनुष, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
ऐसे में तेलुगु सिनेमा फिल्मों की शूटिंग 1 अगस्त से रोक दी जाएगी। निर्माताओं ने इस फैसले पर एक प्रेस नोट जारी किया है। इसमें लिखा कि, ‘बदलती राजस्व स्थितियों और बढ़ती लागत के साथ महामारी के बाद, निर्माताओं के लिए उन सभी मुद्दों पर चर्चा करना जरूरी हो गया है जो हम फिल्म निर्माताओं के सामने हैं।’ ‘ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने फिल्म इंडस्ट्री और सिस्टम को बेहतर बनाएं और मजबूत बनाए।’
VERY IMPORTANT DEVELOPMENT… TELUGU PRODUCERS TO WITHHOLD SHOOTINGS FROM 1 AUG 2022… OFFICIAL STATEMENT FROM ACTIVE TELUGU FILM PRODUCERS GUILD… #TFI #ATFPG pic.twitter.com/HuPwt17WZg
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 26, 2022
आगे लिखा कि, ‘इस मामले में, गिल्ड के सभी निर्माता ने 1 अगस्त 2022 से शूटिंग को रोकने का फैसला किया है। ये तब तक बंद रहेगा जब तक कि हम कोई समाधान नहीं ढूंढ लेते है।’ निर्माताओं ने तेलुगु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स को एक अगस्त से फिल्म की शूटिंग रोकने के फैसले से अवगत करा दिया गया है। निर्माताओं ने सिनेमा हॉल में रिलीज के बाद 10 हफ्ते तक किसी भी नई फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं करने का बड़ा फैसला लिया है।
और पढ़िए –विजय देवरकोंडा के लिए ये शब्द बोलने थे बेहद मुश्किल, देखें वीडियो
बता दे महामारी की वजह से कई फिल्मों की शूटिंग भी रूकी रही जिससे कलाकार और निर्माताओं को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा था। फिल्म के निर्माता एस एस राजामौली को भी ‘RRR’ की शूटिंग की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी थी। तेलुगु फिल्म निर्माता उद्योग के अध्यक्ष सी कल्याण ने कहा था कि, ‘महामारी की वजह से 2020 और 2021 में उद्योग को 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था और इसकी भरपाई होने में समय लगेगा।’
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें