Anushka Shetty Birthday: साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) आज अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अनुष्का ‘बाहुबली (Baahubali)’ में ‘देवसेना’ का किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के बीच एक अलग पहचान बना चुकी हैं। ऐसे में आज उनके इस स्पेशल दिन पर हम उनकी एजुकेशन से लेकर फिल्मी करियर तक की बात करेंगें।
और पढ़िए – Yash In Mumbai: मुंबई में रॉकी भाई का तूफान, क्या केजीएफ स्टार यश बॉलीवुड में करेंगे एंट्री!
बैंगलोर से की स्कूलिंग
साउथ की दिग्गज अदाकारा (Actress) अनुष्का शेट्टी के पैरेंट्स ने उन्हें बैंगलोर के एक स्कूल में भेजा, जहां से उनकी स्कूलिंग पूरी हुई। अनुष्का को शुरू से ही कंप्यूटर से बहुत लगाव था। इसलिए उन्होंने कंप्यूटर में ग्रेजुएशन करने का फैसला किया।
बैंगलोर से ही की हैं ग्रेजुएशन
अनुष्का अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद हायर एजुकेशन के लिए बेंगलुरु (Bengaluru) के माउंट कार्मेल कॉलेज (Mount Carmel College) को चुना। इस संस्थान से उन्होंने कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन पूरा किया।
अनुष्का रह चुकी हैं योग इंस्ट्रक्टर
एक्ट्रेस आज जितना प्यार एक्टिंग के करती हैं, उतना ही वो पढ़ाई से भी करती थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुष्का शेट्टी योग में भी बहुत एक्सपर्ट हैं। अनुष्का ने भरत ठाकुर से योग की शिक्षा को हासिल किया है। एक्ट्रेस बनने से पहले वो योग इंस्ट्रक्टर ही हुआ करती थी। अनुष्का शेट्टी एक वक्त में तीसरी कक्षा के बच्चों को पढ़ाया भी करती थी।
कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम
अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) अपने करियर में ‘बाहुबली (Baahubali)’, ‘डॉन (Don)’, ‘बिल्ला (Billa)’, ‘लिंगा (Lingaa)’, ‘मिर्ची (Mirchi)’, और ‘सिंघम (Singham)’ जैसी बड़ी फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुकी हैं। अनुष्का शेट्टी को तीन बार उनके बेहतरीन काम के लिए फिल्मफेयर (Filmfare) के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। फिलहाल आजकल वो अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं। फैंस उनकी फिल्मों को बेसब्री से इंतजार करते हैं।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें