अल्लू अर्जुन की न्यूयॉर्क के मेयर से मुलाकात, एक्टर को मिला ये सम्मान
Allu Arjun Honour: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) साउथ सिनेमा के बड़े एक्टर है जिनकी एक झलक का फैंस को इंतजार रहता है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त हैं। वहीं अब एक्टर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें वो न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स (Eric Adams) से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं।
अल्लू अर्जुन की एरिक एडम्स से मुलाकात
अल्लू अर्जुन ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वो न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि दोनों फिल्म पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप भी करते हुए दिख रहे हैं। दोनों की तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर छा गई हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने एक कैप्शन भी लिखा है।
अभी पढ़ें – अल्लू अर्जुन ने पत्नी स्नेहा संग न्यूयॉर्क में लहराया तिरंगा, उमड़ी जबरदस्त भीड़
न्यूयॉर्क में सम्मानित
अल्लू अर्जुन ने लिखा कि, 'न्यूयॉर्क शहर के मेयर से मिलकर खुशी हुई। बहुत स्पोर्टी जेंटलमैन। सम्मान के लिए धन्यवाद श्री एरिक एडम्स। थगेदे ले! आपको बता दें, अल्लू अर्जुन को फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन की तरफ से उन्हें न्यूयॉर्क में सम्मानित किया गया है जो कि गर्व की बात हैं। इस पोस्ट को महज कुछ ही देर में हजारों लाइक्स मिल गए और फैंस इस पोस्ट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और खुशी जाहिर कर रहे हैं।
अभी पढ़ें – अमित शाह संग जूनियर एनटीआर की मुलाकात, बताया-'तेलुगू सिनेमा का रत्न'
फैंस ने एक्टर को दी बधाई
पोस्ट पर फैंस अल्लू अर्जुन को बधाई देते नहीं थक रहे हैं। वहीं अल्लू अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो जल्द ही ‘पुष्पा-2’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन सुकुमार करेंगे जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी अहम रोल में दिखाई देंगें। कहा जा रहा है कि वो जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रख सकते हैं जिसके सिलसिले में वो मुंबई आ चुके हैं।
यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.