Pushpa 2: The Rule: अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कई दफा रिलीज डेट बदली जा चुकी है। एक बार फिर फिल्म की शूटिंग पूरी ना होने की वजह से इसकी रिलीज डेट को एक्सटेंड करने के कयास लगाए गए थे। लेकिन मेकर्स ने फैंस को निराश नहीं किया है। फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की शूटिंग खत्म हो गई है जिसके आखिरी शॉट की फोटो को उन्होने अपने इंस्टाग्राम पर दिखाई है। इसके साथ ही एक्टर ने फिल्म की एडवांस बुकिंग की डेट भी बताई है। इसके साथ अल्लू अर्जुन ने फिल्म के बारे में कई और डिटेल्स भी शेयर की है।
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने खत्म की शूटिंग
अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 8 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म ने रिलीज डेट के एक हफ्ते पहले शूटिंग पूरी की है। अल्लू अर्जुन ने फिल्म के आखिरी शॉट की फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, “पुष्पा का आखिरी शॉट। पुष्पा की 5 साल की जर्नी यहां पूरी हुई।” इसके साथ एक्टर ने काले रंग का दिल वाला इमोजी भी लगाया है। एक्टर ने जो फोटो शेयर की है उसमें फिल्म की टीम के साथ कैमरी ट्रॉली दिख रही है।
कब से सुरू होगी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’
अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की तारीख सामने आ गई है। फिल्म के मेकर्स के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर 2024 को शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ को 400 करोड़ के बजट में बनाया गया है। मेकर्स को उम्मीद है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होगी। मेकर्स का मानना है कि एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने रिकॉर्ड सेट कर सकती है।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ें: एक्ट्रेस Pragya Jaiswal कौन? जिनके साथ जुड़ा Shubman Gill का नाम
इन फिल्मों ने एडवांस बुकिंग में बनाया रिकॉर्ड
सिनेमा में फिल्मों की एडवांस बुकिंग की बात करें तो साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने पहले दिन 100 करोड़ रुपए की कमाई की थी। साउथ एक्टर यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने भी पहले दिन 80 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ न पहले दिन 60 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया था। अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की से उम्मीद है कि एडवांस बुकिंग में ये फिल्म इतिहास रचते हुए नजर आएगी।
यह भी पढे़ें: ‘लापतागंज’ के प्रोड्यूसर के बेटे की हादसे में मौत, मुंबई में दोस्तों के साथ सफर आखिरी साबित