TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ कितनी? कमाई के मामले में फ्लावर नहीं वाइल्ड फायर हैं ‘पुष्पाराज’

अल्लू अर्जुन आज यानी 8 अप्रैल को अपना 43वां बर्थडे मना रहे हैं। चलिए इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं कि आखिर एक्टर की नेटवर्थ कितनी है?

Allu Arjun Birthday Special: अल्लू अर्जुन भारत के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। उनकी मूवी पुष्पा ने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया। पुष्पा 2 की धमाकेदार कमाई के बाद वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर की लिस्ट में भी आ चुके हैं। अब कमाई के मामले में वो फ्लावर नहीं बल्कि वाइल्ड फायर हैं। आज यानी 8 अप्रैल को एक्टर अपना 43वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस खास मौके पर चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ (Allu Arjun Networth) कितनी है और उनकी लग्जरी लाइफ के बारे में भी बताते हैं? यह भी पढ़ें: ‘इंडियन आइडल में ये मेरा आखिरी एपिसोड’, जानें 6 साल की जर्नी पर क्या बोले विशाल ददलानी

कितनी नेटवर्थ?

अल्लू अर्जुन निजी जिंदगी में एक लग्जरियस लाइफ जीते हैं। उनकी टोटल नेट वर्थ 460 करोड़ है। उनकी कमाई का क्रेडिट रियल एस्टेट, फिल्में और बिजनेस को जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो एक मूवी के लिए तकरीबन 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

लग्जरी गाड़ियों के शौकीन

एक्टर लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। हाल ही में उन्होंने ब्लैक कलर की वैनिटी वैन ली, जिसका नाम उन्होंने फाल्कन रखा। साथ ही एक्टर ने इसकी झलक अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी। इसकी कीमत तकरीबन 7 करोड़ की है। इसके साथ-साथ उनके पास 7 करोड़ की रोल्स-रॉयस कलिनन, 1.78 करोड़ की रेंज रोवर वोग, 99.5 लाख की जगुआर एक्सजेएल और वॉल्वो XC90 T8 एक्सीलेंस जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं।

रोमांटिक लड़के से एक्शन हीरो

एक्टर ने स्क्रीन पर एक रोमांटिक लड़के का किरदार निभाने से लेकर एक्शन हीरो तक का सफर तय किया है। 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' ने उन्हें पॉपुलैरिटी बढ़ाने में काफी मदद की। आज उन्हें देश का बच्चा-बच्चा जानता है। वो इससे पहले भी एक्शन-रोमांटिक मूवीज कर चुके हैं। इनमें 'पारुगु', 'रेस गुर्रम', 'एस/ओ सत्यमूर्ति', 'जुलाई' और 'सर्रेनोडु' जैसी मूवीज भी शामिल हैं। वहीं बहुत कम एक्टर्स होते हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ डांस भी अच्छा करते हैं। अल्लू अर्जुन उन्हीं में से एक हैं। कमाल के एक्टर होने के साथ-साथ वो बेहतरीन डांसर भी हैं। यह भी पढ़ें: अरिजीत सिंह के साथ बड़ा प्रोजेक्ट करने वाले हैं एड शीरन, इंटरव्यू में किया रिवील

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.