Monday, 22 December, 2025

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: 7 फेरे, 7 वचन और फिर तलाक… इन 7 सितारों के लिए ‘ब्लैक ईयर’ साबित हुआ 2025, बिखर गया परिवार

Celebs Divorce In 2025: 2025 में कुछ सितारों ने नई शुरुआत की और कई फेमस जोड़ियों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. ये साल कई हस्तियों के लिए रिश्तों के रुप में काफी खराब रहा है. इस साल कई मशहूर जोड़ियों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए.

Celebs Divorce In 2025

Celebs Divorce In 2025: साल 2025 मनोरंजन जगत के कई सितारों के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. बता दें कि इस साल कई फेमस जोडियां बिखर गईं. टीवी से लेकर बॉलीवुड तक कई कपल्स के इस साल तलाक हुए हैं. कई फेमस हस्तियां, जिन्होंने कभी साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं, वो अलग होने को है. साल 2025 खत्म होने के साथ ही कई रिश्ते भी खत्म होने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इस साल किन जोड़ियों ने अलग होने का फैसला लिया है. बता दें कि इन जोड़ियों में कुछ रिश्ते तो ऐसे हैं, जिन्होंने शादी के काफी लंबे समय बाद अलग होने का फैसला लिया है.

नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा

साल 2025 में अलग होने वाले सितारों की लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम टीवी की मशहूर जोड़ी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का रहा. बिग बॉस के घर में दोनों की केमिस्ट्री काफी चर्चाओं में रही थी. हालांकि शादी के महज चार साल बाद ही दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया. रिपोर्ट्स की मानें तो कोर्ट में दोनों ने तलाक की अर्जी भी दे दी है. हालांकि दोनों के बीच अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.

सेलिना जेटली-पीटर हाग

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली के रिश्ते के लिए भी ये साल अच्छा नहीं रहा. दरअसल सेलिना ने साल 2011 में बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी की. ऐसे में फैंस के लिए ये रिश्ता टूटना काफी हैरान करने वाला था. बता दें कि शादी के 14 साल बाद सेलिना ने तलाक की अर्जी दी है और घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना जैसे कई आरोप लगाते हुए मुआवजे की भी मांग की. जानकारी के लिए बता दें कि तलाक की अर्जी के बाद सेलिना ऑस्ट्रिया छोड़कर भारत वापस आ चुकी हैं.

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता भी इस साल बिखर गया. दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चाओं में रहते थे. दोनों की शादी साल 2020 में हुई थी और फरवरी 2025 में दोनों का तलाक फाइनल हो गया.

शुभांगी अत्रे और पीयूष पुरे

साल 2025 में टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे और पीयूष पुरे का रिश्ता भी खत्म हो गया. बता दें कि दोनों ने 2003 में शादी की थी और इसी साल 5 फरवरी कोल उनका तलाक कन्फर्म हो गया. हालांकि दोनों का रिश्ता खत्म होने के कुछ समय बाद ही पीयूष पुरे का निधन हो गया.

अदिति शर्मा और अभिनीत कौशिक

इस साल टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा और अभिनीत कौशिक की शादी भी नहीं चल पाई. बता दें कि शादी के महज चार महीने बाद ही अदिति शर्मा ने तलाक के लिए अर्जी डाल दी थी.

लता सभरवाल और संजीव सेठ

एक्ट्रेस लता सभरवाला की संजीव सेठ भी इस साल अलग होने का फैसला लेने वाले कपल्स की लिस्ट में शामिल है. दोनों की शादी 2010 में हुई थी और अब एक्ट्रेस ने संजीव से तलाक की घोषणा कर दी है.

हुनर हली और मयंक गांधी

टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली और मयंक गांधी ने भी इस साल अलग होने का फैसला किया है. दोनों ने 2016 में शादी की और अब 2025 में हुनर ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली है.

First published on: Dec 22, 2025 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.