Urfi Javed Video: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) आजकल चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं।अपने अंतरंगी फैशन सेंस से टॉक ऑफ द टाउन बनी उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।आइए जानते हैं पूरी खबर:
सरेआम कर दी ऐसी हरकत
अपने अतरंगी अंदाज के लिए फेमस एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने एक बार सरेआम ऐसी हरकत कर दी जिसे देख यूजर्स उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद को एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इस इवेंट के दौरान उर्फी ब्लैक कलर के ड्रेस में नजर आईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने क्लीवेज में से पैसे निकालती हैं। उर्फी का यह वीडियो हर तरफ छाया हुआ है।
यूजर्स ने किया ट्रोल
उर्फी का यह वीडियो मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानि ने साझा किया है। उर्फी जावेद के इस वीडियो के बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं हैं जब उर्फी ने ऐसा कुछ किया हो। उर्फी अक्सर अपने अजीबो गरीब फैशन के कारण सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहती हैं।
इस शो से हुईं पॉपुलर
टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद को एक खास पहचान मिली ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) से। इस शो से उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ। हालांकि उर्फी इस शो के पहले एपिसोड में ही बाहर हो गई थीं लेकिन उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी खास छाप छोड़ी।
इन प्रोजेक्ट्स में आ चुकी हैं नजर
आपको बता दें कि बता दें साल 2016 में उर्फी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा। वह ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ शो में अवनी पंत के किरदार में नजर आईं। उन्होंने ‘चंद्र नंदिनी’ ‘मेरी दुर्गा’ में जैसे शो में काम किया है। हाल ही में उर्फी कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।