Krushna Abhishek and Lauren Gottlieb Dance Video: टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) बीते कुछ समय से जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, कृष्णा के इस ऐलान ने फैंस का दिल तोड़ दिया कि वो ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा नहीं बनेंगे। वहीं, इसको लेकर बहुत सारी वजहें भी सामने आईं। हालांकि, कृष्णा अब भारत से बाहर लॉस एंजिल्स (LA) में मस्ती करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान वो पत्नी कश्मीरा शाह संग नहीं बल्कि किसी और हसीना संग ही डांस करते देखे जा रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – Jhalak Dikhla Jaa 10: नोरी फतेही का डांस देख माधुरी दीक्षित भी हुईं फिदा, मारी सीटी
Krushna Abhishek ने लॉरेन गॉटलिब संग किया डांस
कृष्णा अभिषेक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Krushna Abhishek Video) साझा किया है। इस क्लिप में वो एक्ट्रेस और डांसर लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) संग लॉस एंजिल्स की सड़क पर थिरकते देखे जा रहे हैं। दोनों को बॉलीवुड सॉन्ग जॉनी-जॉनी (Johnny Johnny Song) पर एनर्जेटिक डांस करते देखा जा रहा है। साथ ही दोनों का कूल अवतार और अंदाज भी दिल जीतने वाला है।
सेलेब्स के कूल लुक ने किया फैशनेट
कृष्णा अभिषेक के जरिए साझा किए गए वीडियो में वो मल्टी कलर की जैकेट के साथ ब्लैक रिब्ड जींस और मैचिंग शूज पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक गॉगल्स और ब्लैक हैंड बैंड पहन अपने लुक को कम्पलीट किया है। वहीं लॉरेन गॉटलिब के लुक की बात करें तो, उन्होंने पिंक शॉर्ट हुडी के साथ ब्लैक जींस और ब्लैक बूट्स पहन रखे हैं। साथ ही खुले बालों में काफी हसीन नजर आ रही हैं।
वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार
कृष्णा अभिषेक और लॉरेन गॉटलिब का ये डांस वीडियो (Krushna Abhishek and Lauren Gottlieb Dance Video) सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। क्लिप को कुछ ही देर के अंदर तकरीबन 39 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट सेक्शन में बेहतरीन रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’ये शानदार है।’ दूसरे ने लिखा,’आप दोनों की एनर्जी काफी फैशनेट कर रही हैं।’ वहीं एक अन्य ने कृष्णा के लिए लिखा,’सर आप प्लीज ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापस आ जाइए।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी लॉरेन और कृष्णा अभिषेक की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें