Desi Vibes With Shehnaaz Gill: ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट शहनाज गिल आज अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। एक्ट्रेस का स्टारडम दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। एक्ट्रेस इन दिनों अपने चैट शो ‘देसी वाइब्स’ को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। हाल ही में शहनाज के इस शो में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल बतौर गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे। इस दौरान शहनाज गिल एक बार फिर अपने पुराने क्यूट अंदाज में नजर आईं। शो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विक्की और शहनाज रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
शहनाज ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो को शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में शहनाज और विक्की कौशल एक दूसरे की आंखों में आंखें डालकर बात करते नजर आ रहे हैं। चैट शो में शहनाज ने विक्की के साथ एक मजेदार गेम खेला। इस गेम में शर्त थी कि पहले पलक झपकाने वाला आउट हो जाएगा। दोनों ने इस गेम के दो राउंड खेले। फर्स्ट राउंड में विक्की पलक झपका कर आउट हो गए, तो वहीं दूसरे राउंड में पंजाब की कटरीना शहनाज पलक झपका कर आउट हो जाती हैं और इस तरह गेम बराबर हो जाता है।
और पढ़िए –Video: निया शर्मा ने ब्रालेट में कराया स्टनिंग फोटोशूट, यूजर बोला- ‘आपने मौसम बदल दिया’
अपनी क्यूटनेस शहनाज ने फैंस का जीता दिल
चैट शो ‘देसी वाइब्स’ में शहनाज एक बार अपने चुलबुले अंदाज में नजर आईं। एक्ट्रेस के इस अंदाज को देख फैंस अपना दिल हारने पर मजबूर हो गए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गेम की शुरुआत काफी जबरदस्त रहा। शुरू में शहनाज काफी मस्ती करती दिखती हैं। उन्होंने कैमरामैन को कहा कि जब हम एक-दूसरे की आंखों में देखें तो ‘क्लोज-अप’ ले लेना। कैमरामैन ने किया भी ऐसा ही। इस दौरान शहनाज और विक्की ने रोमांटिक शूट भी किया, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
और पढ़िए –Shivangi Joshi Dating: शिवांगी जोशी को हुआ प्यार, इस एक्टर संग लड़ा रहीं इश्क
विक्की ने शहनाज के बारे में कही ये बात
वहीं, शूट के बाद जब विक्की कौशल और शहनाज गिल बाहर आए तो पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद करने के लिए घेर लिया। इस दौरान सभी शहनाज को ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ कहना शुरू कर दिया। तभी विक्की ने कहा ये ‘इंडिया की शहनाज गिल’ है। ये सुनते ही शहनाज के चेहरों पर मुस्कान आ सकती है। बहरहाल फैंस शहनाज और विक्की के इस रोमांटिक और मजेदार वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें