Vaishali Thakkar Suicide Case Update: वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) के सुसाइड मामले में बड़ी खबर आई है। जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वैशाली ठक्कर के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी (Rahul Navlani) को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, कहा जा रहा है कि वो एक्ट्रेस से सुसाइड के बाद ही फरार हो गया था। वैशाली के सुसाइड के बाद एक नोट पुलिस ने बरामद किया था जिसमें राहुल का नाम लिखा था।
राहुल नवलानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने अपने सुसाइड नोट में राहुल नवलानी को जिम्मेदार ठहराया था और लिखा था कि, ‘उसने उनका शारीरिक और मानसिक टॉर्चर किया।’ इतना ही नहीं इस मामले में राहुल नवलानी और उसकी पत्नी के खिलाफ सुसाइड करने के लिए उन्हें उकसाने की भी बात कही गई है जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। वैशाली की मौत के बाद से ही राहुल नवलानी फरार हो गया था और पुलिस ने उसके खिलाफ नोटिस जारी किया था।
यहाँ पढ़िए – Bigg Boss 16 Updates: सलमान खान के घर हुई जमकर लड़ाई, आखिर क्यों सुम्बुल तौकीर पर भड़के साजिद खान!
Indore, Madhya Pradesh: A man named Rahul who is the main accused has been arrested in connection with the suicide case of TV actor Viashali Takkar: Police pic.twitter.com/S5KV5vsf74
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 19, 2022
पुलिस ने जारी किया था नोटिस
वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) मामले में पुलिस ने इनाम भी रहा था लेकिन अब पुलिस ने राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अभी राहुल नवलानी की पत्नी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस मामले में इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा है कि, ‘आरोपी पड़ोसी था, इसलिए वो भागने में सफल रहा, टीमों को अलग-अलग राज्यों में भेजा गया, हमने इनाम की भी घोषणा की है। लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।’
पुलिस का बड़ा बयान
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने आगे कहा कि, ‘आरोपियों के पास रखे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है।’ इसी के साथ पुलिस ने बताया कि, ‘ठक्कर और नवलानी के पिता बिजनेस पार्टनर हैं। वैशाली ठक्कर ने स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो ‘ससुराल सिमर का’ टीवी सीरियल में आई और इसमें उनकी एक्टिंग ने फैंस के दिलों को छू लिया। वहीं आज वो नहीं हैं लेकिन फैंस उनके इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें