Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Vaishali Takkar Last Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वैशाली ठक्कर का लास्ट वीडियो, देखें यहां

Vaishali Thakkar Last Video: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) की सुसाइड ने हर किसी को झंंकझोर कर रख दिया है। वैशाली ठक्कर ने इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में अपने पड़ोसी राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा को इसका जिम्मेदार बताया था। फिलहाल […]

Vaishali Thakkar viral video
Vaishali Thakkar viral video

Vaishali Thakkar Last Video: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) की सुसाइड ने हर किसी को झंंकझोर कर रख दिया है। वैशाली ठक्कर ने इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में अपने पड़ोसी राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा को इसका जिम्मेदार बताया था। फिलहाल पुलिस इस केस की जांच कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर वैशाली ठक्कर का आखिरी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने कहा है, जैसे मैंने अपनी जिंदगी झंड कर ली है आप मत करना। आइए दिखाते हैं वैशाली ठक्कर की आखिरी वीडियो।

यहाँ पढ़िए Vaishali Thakkar Suicide Case Update: वैशाली ठक्कर के एक्स-बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें मामला

यूट्यूब पर मौजूद है वैशाली ठक्कर की आखिरी वीडियो

ये वीडियो वैशाली ठक्कर के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है। वैशाली हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उन्होंने अस्पताल के बैड से इस वीडियो को शूट किया था। इसमें वह कहती हैं, जो लाइफ है न ये दोस्त.. बहुत स्पेशल है। आप लोगों ने अपनी जिंदगी को झंड बना रखा है इसे बंद करो। बाहर का ऊंट पटांग खाना, फालतू का पार्टी करना। ये सब मत करो। इससे लीवर खराब हो जाएगा। मैं खुद बीमार पड़ गई हूं। मेरा पीलिया बिगड़ गया और वायरल समेत काफी कुछ हुआ है। मैं पिछले काफी दिनों से इसीलिए बीमार हूं और वीडियो नहीं बना पा रही हूं। आशा करती हूं कि जल्दी ठीक हो जाऊंगी और फिर वीडियो आप सभी के साथ शेयर करूंगी।

वैशाली ठक्कर ने इस दिन की थी आत्महत्या

एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने रविवार (16 अक्टूबर 2022) को इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। इसके बाद जांच के दौरान 5 पन्नों का सुसाइड नोट सामने आया तो इस घटना का असली सच सामने आया। सुसाइड नोट में वैशाली ने अपने पड़ोसी नवलानी और उनकी पत्नी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था।
ढाई साल से चल रही थीं परेशान

वैशाली ठक्कर ने अपने सुसाइड नोट में माता पिता और होने वाले पति मितेश से माफी मांगी थी। उन्होंने बताया कि उनका पड़ोसी राहुल उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। वह कभी उनकी शादी नहीं होने देगा। उसकी वजह से वैशाली पिछले ढाई साल से परेशान चल रही थीं।

यहाँ पढ़िए Hina Khan Video: हिना खान ने सूट पहनकर किया भांगड़ा, ठुमके देख आप भी हो जाएंगे नाचने पर मजबूर

इन टीवी शोज में काम कर चुकी हैं वैशाली

वैशाली ठक्कर ने ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह सुपर सिस्टर्स में शिवानी शर्मा, विश या अमृत: सितारा में नेत्रा सिंह राठौर और मनमोहिनी 2 में अनन्या मिश्रा के कैरेक्टर में दिखाई दी थीं। वैशाली ने स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से डेब्यू किया था। पिछले साल 2021 में वह दंगल टीवी के एक शो में भी नजर आई थीं।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Oct 19, 2022 05:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.