Vahbiz Dorabjee Hot Pics: कई टेलीविजन शो में अपने दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी घूमने की बेहद ही शौकीन हैं। वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ विदेश यात्रा करती नजर आती हैं। साथ ही एक्ट्रेस अपनी वेकेशन की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ मालदीव ट्रिप पर गई, जहां वह मालदीव के समुद्र तटों, सड़कों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर घूमती नजर आईं।
बिकिनी अवतार में दिखीं Vahbiz Dorabjee
मालदीव ट्रिप से एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वह इन तस्वीरों में वह कमाल की दिख रही हैं। फोटोज में वाहबिज दोराबजी बिकनी आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत नजर लग रही हैं। पहली तस्वीर में वह व्हाइट ऑफ-शोल्डर वन-पीस के साथ पिंक कलर की टोपी पहनी दिखाई दे रही हैं।
ब्लैक और पिंक कलर की बिकनी में वह बेहद ही हॉट दिख रही हैं और लोगों के दिलों को जीत रही हैं। अभिनेत्री मालदीव के समुद्र तटों पर वादियों का लुत्फ उठा रही हैं।
यह भी पढ़ेंः Aashika Bhatia की मां Elvish Yadav पर हुईं आगबबूला, छोटे कपड़े के कमेंट पर जताई नाराजगी
अभिनेत्री इस हॉट नियॉन बिकनी टॉप के साथ बहुरंगी सफेद स्कर्ट में धूप की तरह बिल्कुल परफेक्ट लग रही है। इस फ्रेम में वह काफी हॉट लग रही हैं और फैंस उनकी अदाओं पर फिदा हो रहे हैं।
वाहबिज दोराबजी की फिल्मी करियर
वाहबिज दोराबजी ने टेलीविजन धारावाहिक ‘प्यार की ये एक कहानी’ से पंछी डोबरियाल की भूमिका निभाकर टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की। वह अब तक कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
अभी पढ़ें – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें